नाम- टेलर राजा, काम बम धमाका...29 साल से था लापता, कोयंबटूर पुलिस ने ऐसे दबोचा

6 hours ago

Last Updated:July 10, 2025, 19:59 IST

Coimbatore Blasts Main Accused Arrested: 1998 कोयंबटूर सीरियल बम धमाकों का मास्टरमाइंड सादिक उर्फ टेलर राजा आखिरकार 29 साल बाद गिरफ्तार हुआ. वह कर्नाटक में छिपा था. इस हमले में 58 लोग मारे गए थे और 250 घायल हुए...और पढ़ें

नाम- टेलर राजा, काम बम धमाका...29 साल से था लापता, कोयंबटूर पुलिस ने ऐसे दबोचा

कोयंबटूर ब्लास्ट का मास्टरमाइंड सादिक उर्फ टेलर राजा 29 साल बाद कर्नाटक से गिरफ्तार हुआ. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

कोयंबटूर बम धमाकों का मुख्य आरोपी सादिक उर्फ टेलर राजा गिरफ्तार.29 साल से फरार आतंकी कर्नाटक के विजयपुरा में छिपा मिला.अल-उम्मा का सक्रिय सदस्य, कई बड़े आतंकी मामलों में था वांछित.

चेन्नई: तमिलनाडु की सबसे भयानक आतंकी घटनाओं में शामिल 1998 के कोयंबटूर सीरियल बम धमाकों का मुख्य आरोपी आखिरकार 29 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में है. एटीएस और कोयंबटूर सिटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए इस आरोपी का नाम है सादिक, जिसे ‘टेलर राजा’ के नाम से भी जाना जाता है. उसकी गिरफ्तारी कर्नाटक के विजयपुरा जिले से हुई है और यह आतंकी पिछले तीन दशकों से फरार था.

कोयंबटूर का रहने वाला सादिक आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा से जुड़े कई मामलों में वांछित था. वह 1996 के पेट्रोल बम हमले, 1997 में मदुरै में जेलर जयप्रकाश की हत्या और नागौर में सायथा मर्डर केस में भी आरोपी रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा भयावह उसका संबंध 1998 के सीरियल बम धमाकों से रहा. इसमें 58 निर्दोष लोगों की जान गई और 250 से ज्यादा घायल हुए.

कैसे पकड़ा गया टेलर राजा?
तमिलनाडु एटीएस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि सादिक कर्नाटक के विजयपुरा में छिपा हुआ है. इसके बाद चलाए गए एक गुप्त ऑपरेशन में पुलिस ने उसे दबोच लिया. इस गिरफ्तारी को तमिलनाडु पुलिस की हाल की तीसरी बड़ी आतंकरोधी सफलता माना जा रहा है. इससे पहले दो अन्य मोस्ट वांटेड आतंकी आंध्र प्रदेश से पकड़े गए थे.

इस गिरफ्तारी से यह सवाल फिर उठ रहा है कि भारत में आतंकी इतने लंबे समय तक कैसे अंडरग्राउंड रहते हैं? और क्या अब भी कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है? पुलिस को उम्मीद है कि सादिक की पूछताछ से छिपे हुए मॉड्यूल्स, फंडिंग नेटवर्क और अन्य फरार आतंकियों की जानकारी मिल सकती है.

तमिलनाडु पुलिस का दावा है कि यह सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा संदेश है. कितनी भी देर हो जाए, लेकिन कानून का हाथ हर गुनहगार तक जरूर पहुंचता है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

homenation

नाम- टेलर राजा, काम बम धमाका...29 साल से था लापता, कोयंबटूर पुलिस ने ऐसे दबोचा

Read Full Article at Source