Last Updated:April 14, 2025, 14:28 IST
Nashik News नासिक के पंचवटी इलाके में DJ की आवाज़ से नितिन रणशिंगे की मौत की खबर आई थी, लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि वह गंभीर बीमारी से ग्रस्त था और इसी कारण उसकी मौत हुई.

नितिन रणशिंगे की मौत बीमारी से हुई, DJ से नहीं.
नासिक: महाराष्ट्र के नासिक के पंचवटी इलाके में स्थित महात्मा फुले नगर में कल रात डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के मौके पर DJ लगाया गया था, लेकिन DJ की आवाज़ से कथित तौर पर नितिन रणशिंगे नाम के 23 वर्षीय युवक को परेशानी हुई. उसके नाक और मुंह से खून बहने लगा. उसे तुरंत नासिक के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पहले यह जानकारी आई थी कि DJ की आवाज़ से नितिन रणशिंगे की मौत हुई है, लेकिन अब पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नितिन पिछले चार सालों से एक गंभीर बीमारी से पीड़ित था और उसी के चलते उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई.
अचानक नितिन के नाक और मुंह से खून बहने लगा
बता दें कि तीन पुतलों के पास DJ साउंड सिस्टम लगाकर आंबेडकर जयंती मनाई जा रही थी. बड़ी संख्या में युवक-युवतियां DJ पर डांस कर रहे थे. युवाओं को नाचते देख नितिन भी DJ के सामने जाकर डांस करने लगा. बेधुंद होकर डांस करते समय अचानक नितिन के नाक और मुंह से खून बहने लगा. इसके बाद नितिन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
पिता की दरिंदगी से गर्भवती हुई थी लड़की, अब कोर्ट ने दिया न्याय, बाप को दी आजीवन कारावास की सजा
बीमारी से ग्रस्त था और उसकी मौत इसी कारण हुई
DJ की वजह से मौत की चर्चा शुरू होने पर पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू की. पंचवटी पुलिस ने अधिक जांच के बाद पाया कि नितिन पिछले चार साल से गंभीर बीमारी से ग्रस्त था और उसकी मौत इसी कारण हुई. नासिक के एक निजी अस्पताल में नितिन का पिछले चार साल से इलाज चल रहा था, लेकिन वह फिलहाल नासिक में अपने घर पर था. इस दौरान उसे अधिक परेशानी होने लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, यह जानकारी पंचवटी पुलिस ने दी है.
First Published :
April 14, 2025, 14:28 IST