निज्जर के लिए यूं ही नहीं रो रहे ट्रूडो...देखिए खालिस्तान प्रेम का काला चिट्ठा

1 week ago

नई दिल्ली: कनाडा सरकार से खालिस्तानी ताकतें कितनी गहरी जुड़ी हैं, आखिर ट्रूडो सरकार खालिस्तानियों पर क्यों मेहरबान है? इसका काला चिट्ठा सामने आ गया है. अब पूरी दुनिया जानेगी कि आखिर जस्टिन ट्रूडो और खालिस्तानी नेता जगमीत सिंह खालिस्तानियों का इतना साथ क्यों दे रहे हैं? इन सीक्रेट दस्तावेजों से खालिस्तानियों और कनाडा के नेतांओं के बीच सांठगांठ का खुलासा हुआ है. अब यह साबित हो गया है कि ट्रूडो सरकार को चलाने में खालिस्तानियों का बड़ा हाथ है. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जस्टिन ट्रूडो यूं नहीं बिलबिलाए हुए हैं. उसकी वजह अब साफ झलक रही है. जी हां, आतंकी हरदीप सिंह निज्जर जस्टिन ट्रूडो के दोस्त जगमीत सिंह की पार्टी को पैसे देता था.

न्यूज18 के पास उन सीक्रेट दस्तावेजों की कॉपी है. जस्टिन ट्रूडो के दोस्त जगमीत सिंह की पार्टी को आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर ने कब-कब और कितने चंदे दिए, इसकी पूरी डिटेल सामने आ गई है. साल 2014 से लेकर 2017 तक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर ने चार बार जगमीत सिंह की पार्टी को डोनेशन दिया. सीक्रेट दस्तावेज के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर ने 26 जून 2014 को जगमीत सिंह की पार्टी एनडीपी (न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी) 250 कनाडाई डॉलर का चंदा दिया था, जो कि करीब 15,138 भारतीय रुपये के बराबर है. इसके अलावा, नवंबर 2017 में आतंकवादी निज्जर ने तीन बार एनडीपी को 375-375 कनाडाई डॉलर का दान दिया. इसका मतलब है कि निज्जर ने एनडीपी को करीब 22,705 रुपये का तीन बार चंदा दिया.

खालिस्तानियों के पैसे पर चल रही एनडीपी
जस्टिन ट्रूडो के दोस्त जगमीत सिंह को केवल हरदीप सिंह निज्जर से ही चंदा नहीं मिला. एक और आतंकवादी ने एनडीपी को खूब चंदा दिया. उस खालिस्तानी आतंकी का नाम है- मो धालीवाल. जी हां, खालिस्तानी आतंकी मो धालिवाली ने 2017 से 2021 के बीच में खालिस्तान समर्थक नेता जगमीत सिंह की एनडीपी को खूब चंदा दिया.

मई 2017 में धालीवाल ने एनडीपी को 1550 कैनेडियन डॉलर दिए.
6 सितंबर 2019 को एनडीपी को 1000 डॉलर दिए.
मई में फिर 1550 कैनेडियन डॉलर दिए.
जून 2019 में 1600 डॉलर दिए.
23 मई 2017 को फिर से 1550 डॉलर का चंदा दिया.
18 सितंबर 2021 को 500 डॉलर दिए.
11 जून 2019 को 1600 डॉलर का चंदा दिया.
14 नवंबर 2018 को 1000 डॉलर दिए.

खालिस्तानी दोस्त को खुश करने में जुटे ट्रूडो
इन खुलासों के बाद अब सवाल है कि आखिर जस्टिन ट्रूडो दोस्त जगमीत सिंह और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के लिए भारत से पंगा क्यों ले रहे हैं? तो इसकी वजह है वह अपनी सरकार बचाना चाहते हैं और चुनाव में जीत हासिल करना चाहते हैं. बीते कुछ समय पहले जगमीत सिंह ने जस्टिन ट्रूडो सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था. तब से ही जस्टिन ट्रूडो की टेंशन बढ़ी हुई है. वह अपने दोस्त को खुश करने में लगे हैं. एनडीपी साल 2021 से ही ट्रूडो सरकार को समर्थन दे रही थी. इसके बाद से ही जस्टिन ट्रूडो जगमीत सिंह और खालिस्तान समर्थकों को खुश करने के लिए भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं और बेबूनियाद आरोप लगा रहे हैं.

अब समझ आया ट्रूडो का खेल
वह वोट बैंक को साधने और अगले चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा चला रहे हैं. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाकर वह खालिस्तान समर्थक वोटरों का वोट पाना चाहते हैं और अपने दोस्त जगदीप सिंह को खुश करना चाहते हैं. दरअसल, जगमीत सिंह भारतीय मूल का कनाईड नेता है. कनाडा में उसकी पार्टी है न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी. जगमीत सिंह का जन्म पंजाब के बरनाला जिले में हुआ था. मगर बाद में उसका परिवार कनाडा चला गया. वह खालिस्तान समर्थक है और खालिस्तानियों को पालता-पोसता है. उसने कई बार भारत विरोधी बयान दिए हैं. बीते दिनों आरएसएस पर बैन लगाने की बात की थी.

Tags: Canada, Canada News, Justin Trudeau, Khalistani terrorist

FIRST PUBLISHED :

November 12, 2024, 07:17 IST

Read Full Article at Source