Last Updated:July 13, 2025, 10:43 IST
Nimisha Priya News: निमिषा प्रिया को यमन में मौत की सजा दी गई है. सरकारी आदेश के अनुसार, केरल की नर्स को हत्या के मामले में दोषी ठहराया है. उनको फांसी देने की तिथि मुकर्रर कर दी गई है.

निमिषा प्रिया को फांसी देने में अब सिर्फ दो दिन का वक्त बाकी है.
Nimisha Priya News Live: यमन में मौत की सजा पाई केरल की नर्स निमिषा प्रिया को बचाने का प्रयास जारी है. उन्हें 16 जुलाई 2025 को फांसी देने का आदेश जारी किया गया है, ऐसे में अब बस दो दिन का वक्त बाकी है. इस दौरान उन्हें बचाने के लिए तमाम तरह की कोशिशें करनी होंगी. निमिषा के परिजनों ने ब्लड मनी के तौर पर पीड़ित परिवार को एक मिलियन डॉलर देने का प्रस्ताव दिया है, पर अभी तक इसपर सहमति नहीं बन सकी है. वहीं, यमन की जेल में बंद निमिषा ने अपने पति को व्हाट्सऐप मैसेज किया है. निमिषा ने बताया कि फांसी की सजा की तिथि के बारे में जानकर वह काफी परेशान हैं. उनके पति ने उन्हें दिलासा दिया कि उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi