वैशाली में मिली सोने की गणेश मूर्ति, छिपाने वाला युवक गिरफ्तार

9 hours ago

Last Updated:July 13, 2025, 20:12 IST

वैशाली में राजा विशाल के गढ़ के पास खुदाई में सोने की गणेश मूर्ति मिली. आरोपी अरविंद राय मूर्ति लेकर फरार हुआ, पकड़ा गया. मूर्ति पुरातत्व विभाग को सौंपी जाएगी. तिलक साहनी पर भी शक.

वैशाली में मिली सोने की गणेश मूर्ति, छिपाने वाला युवक गिरफ्तार

r bh pannc0013 hajipur 920 13july murti baramad avbb praful

वैशालीः ऐतिहासिक वैशाली में 28 जून को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां राजा विशाल के गढ़ के पास मिट्टी खुदाई के दौरान भगवान गणेश की एक सोने की मूर्ति मिली. मूर्ति मिलने के बाद, खुदाई करने वाला युवक उसे लेकर फरार हो गया था, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

फरार युवक पकड़ा गया, मूर्ति बरामद

घटना की सूचना एक अन्य व्यक्ति ने पुलिस को दी, जिसने पुलिस को गगरा (मिट्टी का बर्तन) का एक टुकड़ा भी सौंपा. सूचना मिलने के बाद से वैशाली पुलिस लगातार आरोपी अरविंद राय की तलाश में थी. फिर वैशाली थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित छापेमारी की और अरविंद राय को हिरासत में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में अरविंद राय ने बताया कि उसने मूर्ति को अपने घर के पास जमीन में छिपा रखा है. पुलिस ने बिना समय गंवाए तुरंत कार्रवाई करते हुए बताई गई जगह से सोने की गणेश मूर्ति को बरामद कर लिया.

सूचना देने वाले पर भी शक, होगी जांच

हालांकि, पुलिस ने इस मामले में सूचना देने वाले तिलक साहनी की भूमिका पर भी संदेह जताया है. पुलिस ने तिलक साहनी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, क्योंकि उन्होंने घटना के दो दिन बाद पुलिस को जानकारी दी थी, जिससे उनकी मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि ऐतिहासिक वैशाली या उसके आसपास जमीन के अंदर से बरामद होने वाली सभी वस्तुएं सरकार की संपत्ति मानी जाती हैं. नियमानुसार, ऐसी वस्तुओं को तत्काल पुरातत्व विभाग को सौंपना होता है. आरोपी अरविंद राय ने ऐसा न कर मूर्ति को छिपाया, जिसके कारण उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

पुरातत्व विभाग को सौंपी जाएगी मूर्ति

बरामद सोने की गणेश मूर्ति अब पुरातत्व विभाग को सौंपी जाएगी. पुरातत्व विभाग इसकी जांच करेगा ताकि यह पता चल सके कि यह मूर्ति वास्तव में कब की है और किस धातु (सोना) की शुद्धता क्या है. यह खोज वैशाली के समृद्ध इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ सकती है.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...

और पढ़ें

homebihar

वैशाली में मिली सोने की गणेश मूर्ति, छिपाने वाला युवक गिरफ्तार

Read Full Article at Source