नीट यूजी मामले में आज आएगा फैसला, साइबर सुरक्षा को लेकर बनेंगे नए नियम

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

करियर

/

NEET UG 2024: नीट यूजी मामले में आज आएगा फैसला, परीक्षा केंद्रों और साइबर सुरक्षा को लेकर बनेंगे नए नियम

नई दिल्ली (NEET UG 2024). लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म होने वाला है. सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी मामले पर फैसला सुनाना शुरू कर दिया है. 5 मई को हुई नीट यूजी परीक्षा विवादों के साये में है. नीट यूजी पेपर लीक से शुरू हुआ मामला नकल और रिजल्ट में हेरा-फेरी जैसे आरोपों से भी घिर गया था. आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने दर्ज आरोपों के आधार पर सुनवाई शुरू की थी. इसमें केंद्र की तरफ से पेपर लीक नहीं होने की बात की गई थी.

सरकार द्वारा गठित समिति के कार्यक्षेत्र पर सीजेआई ने कहा है कि इसमें मूल्यांकन समिति शामिल होगी. ⁠मानक संचालन प्रक्रिया में बदलवा किया जाएगा. ⁠परीक्षा केंद्र आवंटित करने की प्रक्रिया की समीक्षा करना अनिवार्य होगा. ⁠पहचान जांच बढ़ाने की प्रक्रिया पर जोर देना चाहिए. ⁠परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करनी होगी. नीट यूजी प्रश्नपत्रों में हेराफेरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए लॉजिस्टिक को सुरक्षित करना होगा.

Tags: NEET, Neet exam, Paper Leak, Supreme Court

FIRST PUBLISHED :

August 2, 2024, 11:07 IST

Read Full Article at Source