नीतीश ने 'संजय' वाली दृष्टि से देख लिया कि मोबाइल का अगले 10 साल में क्या होगा

17 hours ago

Last Updated:March 20, 2025, 17:27 IST

सीएम नीतीश कुमार ने मोबाइल के दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी. तेजस्वी यादव ने इसे लेकर नीतीश पर निशाना साधा. विपक्ष ने इसे हास्यास्पद और गैर-जिम्मेदाराना बताया.

नीतीश ने 'संजय' वाली दृष्टि से देख लिया कि मोबाइल का अगले 10 साल में क्या होगा

सीएम नीतीश कुमार ने मोबाइल के इस्तेमाल पर फिर दिया बड़ा बयान.

हाइलाइट्स

नीतीश कुमार ने मोबाइल के दुष्परिणाम बताते हुए कहा, 10 साल में दुनिया खत्म होगी.तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बयान पर जमकर चुटकी ली और आलोचना की.विपक्ष ने नीतीश कुमार के बयान को हास्यास्पद और गैर-जिम्मेदाराना बताया.

पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एक बार फिर से गुस्सा आया है. गुस्सा भी ऐसा-वैसा नहीं, सीधे मोबाइल फोन के इस्तेमाल और उसके दुष्परिणाम की भविष्यवाणी कर दी. भविष्यवाणी भी ऐसी-वैसी नहीं, मोबाइल के इस्तेमाल से 10 साल में दुनिया खत्म करने वाली कर दी. एक साल पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि मोबाइल के इस्तेमाल से 100 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी. कुछ दिन पहले भी सीएम नीतीश कुमार को सदन में राबड़ी देवी पर गुस्सा आया था. तब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. लेकिन, गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर ऐसे भड़क गए कि बवाल मच गया. इसके बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के मोबाइल पर दिए बयान पर जमकर चुटकी ली.

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर कहा, ‘मोबाइल से 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी. माननीय श्री श्री नीतीश कुमार. पर्यावरण के दृष्टिकोण से सदन को पेपरलेस बनाने की दिशा में प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर देने की व्यवस्था की गई है. अगर किसी माननीय सदस्य को पूरक प्रश्न पूछना है तो उसे मोबाइल अथवा टैब से देखकर पूछना ही होगा लेकिन बिहार के कम्प्यूटर संबंधित निरक्षर मुख्यमंत्री को उससे भी दिक्कत है. दुर्भाग्य है कि बिहार को ऐसे रूढ़िवादी कालग्रस्त मुख्यमंत्री मिले हैं, जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा, छात्र और महिला विरोधी हैं, निंदनीय!’

‘100 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी’
नीतीश कुमार ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर अपनी राय व्यक्त की थी. बिहार विधानसभा में एक सत्र के दौरान उन्होंने मोबाइल फोन के उपयोग पर नाराजगी जताई. नीतीश कुमार ने कहा कि सदन में मोबाइल लेकर आना और उसका इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से अनुरोध किया कि मोबाइल फोन को सदन में लाने पर रोक लगाई जाए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि मोबाइल फोन के कारण “10 साल नहीं, बल्कि उससे पहले ही धरती खत्म हो जाएगी.”

नीतीश कुमार ने बताया अपना अनुभव
नीतीश कुमार ने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले वह भी मोबाइल खूब देखते थे, लेकिन अब उन्होंने इसे छोड़ दिया है. यह बयान उन्होंने उस संदर्भ में दिया जब वह साइकिल योजना जैसे विकास कार्यों की चर्चा कर रहे थे और लोगों से इसे याद रखने की अपील कर रहे थे. लेकिन उनका मानना था कि मोबाइल के कारण लोग चीजों को भूल जाते हैं.

नीतीश कुमार के इस बयान पर विपक्षी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. खासकर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस नीतीश कुमार के इस तरह के बयानों को अवसर के रूप में इस्तेमाल करते हैं, ताकि उनकी छवि पर सवाल उठा सकें. हालांकि, नीतीश कुमार ने बांका के एक सभा में भी मोबाइल फोन को लेकर इसी तरह की टिप्पणी की थी. अप्रैल 2024 में बांका की एक सभा में कहा था, ‘100 साल में धरती खत्म हो जाएगी’ और इसका कारण मोबाइल को बताया था. उस समय विपक्ष ने इसे हास्यास्पद और गैर-जिम्मेदाराना करार दिया था.

Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

March 20, 2025, 17:27 IST

homebihar

नीतीश ने 'संजय' वाली दृष्टि से देख लिया कि मोबाइल का अगले 10 साल में क्या होगा

Read Full Article at Source