Last Updated:December 23, 2025, 11:43 IST
Neymar Football News: नेमार की बाएं घुटने की सर्जरी हुई, लेकिन वे अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको में होने वाले विश्व कप में ब्राजील के लिए खेलने और फाइनल में गोल करने की उम्मीद रखते हैं.
नेमारसाओ पाउलो: स्टार स्ट्राइकर नेमार के बाएं घुटने की सर्जरी हुई है, लेकिन उन्हें अगले साल अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होने वाले फुटबॉल विश्व कप में खेलने और ब्राजील की तरफ से फाइनल में गोल करने की उम्मीद है.
नेमार के क्लब सैंटोस ने बताया कि इस 33 वर्षीय खिलाड़ी के बाएं घुटने की मामूली सर्जरी हुई है. इस चोट के कारण वह इस साल लंबे समय तक बाहर रहे, उनकी आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी रोड्रिगो लास्मार ने की, जो ब्राजील टीम से भी जुड़े हुए हैं
पिछले सप्ताहांत साओ पाउलो में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान नेमार ने कहा था उन्हें अब भी विश्व कप में खेलने और फाइनल में गोल करने की उम्मीद है. ब्राजील के कोच कार्लो एंसेलोटी ने अभी तक नेमार को टीम में शामिल नहीं किया है.
नेमार ने कहा, ‘हम इस बार कप को ब्राजील लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. जुलाई में आप हमें इसकी याद दिला सकते हैं. एंसेलोटी इसमें हमारी मदद करना.’
About the Author
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 23, 2025, 11:43 IST

2 hours ago
