नेवी से रिटायर होटल मालिक की पीठ में घोंप दिया खंजर, VIDEO आए सामने

1 hour ago

Last Updated:January 01, 2026, 08:55 IST

Mandi Hotel Attack: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में होटल मालिक पर ग्राहकों ने जानलेवा हमला किया. चार लोगों ने होटल मालिक पर चाकू से हमला किया, जिसमें एक किन्नर भी शामिल था. ललित का एम्स बिलासपुर में इलाज चल रहा है, पुलिस जांच में जुटी है. फिलहाल, आऱोपी फरार चल रहे हैं. घटना की वीडियो भी सामने आई है.

नेवी से रिटायर होटल मालिक की पीठ में घोंप दिया खंजर, VIDEO आए सामनेघायल की पहचान ललित निवासी सुंदरनगर के रूप में हुई है, जोकि नौसेना से सेवानिवृत हैं.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में एक होटल मालिक पर जानलेवा हमला किया गया. खाने में देरी के चलते कुछ लोगों ने होटल मालिक पर चाकू से वार किए और फरार हो गया. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. घायल होटल मालिक का इलाज एम्स बिलासपुर में चल रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर के हराबाग में यह घटना पेश आई है, जहां पर होटल गार्डन ईव में चार लोगों ने मामूली कहासुनी पर होटल मालिक पर चाकू से हमला करके उसे घायल कर दिया. घटना मंगलवार यानी 30 दिसंबर देर शाम की है और घटना का सीसीटीवी फुटेज और होटल मालिक का बनाया वीडियो भी सामने आया है जिसमें गुंडागर्दी का सरेआम पता चल रहा है. हमला करने वालों में एक किन्नर और तीन अन्य युवक शामिल हैं. सभी आरोपी अभी तक फरार बताए जा रहे हैं. उधर, घायल की पहचान ललित निवासी सुंदरनगर के रूप में हुई है, जोकि नौसेना से सेवानिवृत हैं और हराबाग में अपना होटल चलाते हैं.

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम को होटल के बाहर एक स्विफ्ट डिजाइर कार रुकी. इनमें एक किन्नर और तीन अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर मौजूद ढाबे में ही काम करने वाले सचिन वर्मा ने बताया कि चारों होटल के अंदर आए और खाना मांगने लगे. खाने में थोड़ी देरी होने पर यह शोर मचाने लग गए.

कैश काउंटर पर खड़े मालिक ललित ने इन्हें शोर न मचाने के लिए कहा तो यह उनके साथ बहस करने लग गए. इस दौरान किन्नर ने गालीगलौच शुरू कर दी. दो लोगों के हाथों में चाकू था और यह ललित को कैश काउंटर से खींचकर बाहर ले गए. ललित इनका वीडियो भी बना रहा था, जिसको देखकर यह और भड़क गए और ललित को खींचकर बाहर ले गए. सचिन वर्मा ने बताया कि उन्होंने ललित को उनसे छुड़ाने का प्रयास भी किया लेकिन उन्होंने उससे भी धक्का मुक्की की. इस दौरान जब वह अंदर पुलिस को सूचित करने के लिए गया तो पीछे से उन्होंने ललित की कमर से ऊपर चाकू से वार कर दिया और गाड़ी लेकर सुंदरनगर की ओर भाग गए.

घायल ललित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी ललित का एम्स बिलासपुर में उपचार चल रहा है. डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

About the Author

Vinod Kumar Katwal

Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें

Location :

Mandi,Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

January 01, 2026, 08:02 IST

Read Full Article at Source