Last Updated:March 17, 2025, 17:29 IST
Indian Railway News: भारतीय रेल का डंका अब पूरी दुनिया में बज रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में इंडियन रेलवे की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, जिसपर हर भारतीय को गर्व होगा.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में एक्सपोर्ट को लेकर बड़ी जानकारी दी है. (फोटो: PTI)
हाइलाइट्स
इंडियन रेलवे अब दूसरे देशों को कोच निर्यात कर रहा हैलोकोमेटिव यानी इंजन का भी एक्सपोर्ट किया जा रहा हैरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में इसकी जानकारी दी हैनई दिल्ली. भारतीय रेल देशभर में लगातार विस्तार कर रहा है. ट्रैक से लेकर बोगी और इंजन तक को अपग्रेड किया जा रहा है, ताकि कम समय में अधिकतम दूरी तय की जा सके. पिछले कुछ साल में रेलवे की ओर से किए गए काम का परिणाम अब दिखने भी लगा है. इंडियन रेलवे अब कोच से लेकर रेल इंजन तक एक्सपोर्ट करने लगा है. मेट्रो ट्रेन की बोगियां भी निर्यात की जा रही हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने रेलवे की तरफ से पिछले 10 साल में दी गई नौकरियों के बारे में भी जानकारी दी है. बता दें कि भारतीय रेल पिछले कुछ साल से लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है. सेमी हाई-स्पीड ट्रेन के बाद अब देश में बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी जोरशोर से चल रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 17, 2025, 17:29 IST