Last Updated:October 22, 2025, 14:34 IST
Punjab News: पंजाब में पटाखे फोड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद किसी ने सोचा नहीं था कि वो इतना बड़ा हो जाएगा कि एक शख्स दूसरे की जान ले लेगा. यह मामला पंजाब के तरनतारन का बताया जा रहा है जहां एक पूर्व सरपंच के बेटे ने आम आदमी पार्टी की पंचायत सदस्य का मर्डर कर दिया है. क्यों शुरू हुआ विवाद और क्या थी वजह....

तरनतारन. पंजाब के तरनतारन में आम आदमी पार्टी की पंचायत सदस्य मनदीप कौर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है.
बताया जा रहा है कि तरनतारन के पट्टी विधानसभा क्षेत्र के धगाना गांव में पटाखे फोड़ने को लेकर हुए झगड़े में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई.
धगाना गांव में ट्रैक्टर पर लगे डेक पर पटाखे फोड़ने और गाने बजाने को लेकर शुरू हुआ था. इस झगड़े में कांग्रेस पार्टी के एक पूर्व सरपंच के बेटे ने वर्तमान पंचायत सदस्य को गोली मार दी, जिससे वर्तमान पंचायत सदस्य मनदीप कौर की मौत हो गई.
पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अरुण बिंजोला इस वक्त न्यूज 18 में बतौर एसोसिएट एडिटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकारिता में सक्रिए हैं और पिछले 10 सालों से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्यूज 1...और पढ़ें
अरुण बिंजोला इस वक्त न्यूज 18 में बतौर एसोसिएट एडिटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकारिता में सक्रिए हैं और पिछले 10 सालों से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्यूज 1...
और पढ़ें
First Published :
October 22, 2025, 14:34 IST