Last Updated:December 04, 2025, 14:20 IST
एसएएस नगर पुलिस और AGTF पंजाब ने राजपुरा के जंसुआ गांव के रहने वाले रजत कुमार उर्फ राजन को गिरफ्तार किया है. वह विदेश बैठे गोल्डी ढिल्लों और मनीप स्पेन गैंग के लिए लोगों को ठिकाना, हथियार और मदद मुहैया करा रहा था. अब तक इस मॉड्यूल के सात सदस्य पकड़े जा चुके हैं और पुलिस नौ पिस्तौल व 80 जिंदा कारतूस बरामद कर चुकी है.
पुलिस ने रजत को गिरफ्तार कर लिया है. एसएएस नगर जिले की पुलिस ने AGTF पंजाब की टीम के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर विदेश में बैठे गैंगस्टर्स गोल्डी ढिल्लों और मनीप स्पेन से जुड़े एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स का नाम रजत कुमार उर्फ राजन है. वह पटियाला जिले के राजपुरा इलाके के जंसुआ गांव का रहने वाला है.
पहले भी कई गिरफ्तारियां, अब नेटवर्क पर और दबाव
यह गिरफ्तारी पुलिस की उसी कार्रवाई का हिस्सा है, जो पिछले कई हफ्तों से लगातार चल रही है. 12 नवंबर को दो ऑपरेटिव्स को पकड़ा गया था, जबकि 26 नवंबर को चार और लोग गिरफ्तार किए गए थे. उन कार्रवाईयों में पुलिस से भिड़ंत के दौरान कुछ सदस्य घायल भी हुए थे.
यह पूरी कैंपेन लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से जुड़े गोल्डी ढिल्लों मॉड्यूल को तोड़ने के लिए चलाई जा रही है, जो राज्य में कई गैर-कानूनी गतिविधियों की प्लानिंग कर रहा था.
जांच में सामने आए अहम इनपुट
जांच में यह बात साफ हुई है कि रजत कुमार इस गैंग के लिए जमीनी स्तर पर काफी सक्रिय था. वह लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने, गैंग के सदस्यों को छुपाने की जगह देने और हथियारों की सप्लाई जैसे काम करता था.
पुलिस के मुताबिक यह सब कुछ वह विदेश में बैठे गैंग हैंडलर्स के निर्देशों पर कर रहा था. उसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा- दोनों राज्यों में पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं.
अब तक सात लोग पुलिस की गिरफ्त में
इस मॉड्यूल से जुड़े कुल सात लोग अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस ने इन कार्रवाइयों के दौरान नौ पिस्तौल और अस्सी जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी नेटवर्क की कमर तोड़ने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. पुलिस आगे भी ऐसे ऑपरेशन जारी रख सकती है ताकि गैंग के बाकी सक्रिय सदस्य भी पकड़े जा सकें.
First Published :
December 04, 2025, 14:20 IST

32 minutes ago
