पंजाब में हिमाचल के युवक का कत्ल, बदमाशों ने 2 लोगों को मारी गोलियां

3 hours ago

Last Updated:March 18, 2025, 06:40 IST

Batala Petrol Pumb Loot: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के युवक केवल कुमार की पंजाब के बटाला में पेट्रोल पंप लूट के दौरान हत्या कर दी गई. रवि कुमार घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पंजाब में हिमाचल के युवक का कत्ल, बदमाशों ने 2 लोगों को मारी गोलियां

पंजाब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

हाइलाइट्स

पंजाब में पेट्रोल पंप लूट के दौरान युवक की हत्या.हिमाचल के केवल कुमार की गोली मारकर हत्या, रवि घायल.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नूरपुर (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक युवक की पंजाब में हत्या कर दी गई. पेट्रोल पंप लूटने आए बदमाशों ने दो लोगों को गोलियां मारीं, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है.

जानकारी  के अनुसार, पंजाब के बटाला में यह घटना पेश आई है. कांगड़ा के फतेहपुर के नगाल के रहने वाले केवल कुमार (40)  और रवि कुमार (36) पेट्रोल पंप में नौकरी करते थे. रविवार देर शाम को को लूटपाट के इरादे से दो युवक बाइक पर आए और लूटपाट की. इस दौरान छीना-झपटी में लुटेरों ने केवल कुमार को गोली मार दी. जब रवि कुमार बाहर आया, तो उस पर फायर किए। बाद में दोनों को अस्पताल ले जाया गया,लेकिन केवल कुमार की मौत हो गई, जबकि रवि का इलाच चर रहा है.

बताया जा रहा है कि रात को कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने पहले पेट्रोल डलवाया और फिर गोलियां चलाई. उधर, पंजाब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक केबल सिंह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गया है.

पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान हाथापाई भी हुई और इस दौरान केवल को गोली मारी गई. रवि को भी गोली लगी है. एसएचओ हरगोविंदपुर भी मौके पर पहुंचे हैं और सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.

Location :

Nurpur,Kangra,Himachal Pradesh

First Published :

March 18, 2025, 06:40 IST

Read Full Article at Source