पटना AIIMS में रखता था बाइक, नेपाल में डील पक्की होते ही हो जाता था बड़ा खेल

7 hours ago

Last Updated:August 03, 2025, 12:46 IST

Bihar Crime News: दानापुर पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो पटना और आसपास के क्षेत्रों से बाइक चोरी कर नेपाल में बेचता था. पुलिस के अनुसार, यह गिरोह शराब माफियाओं से भी जुड़ा हुआ थ...और पढ़ें

पटना AIIMS में रखता था बाइक, नेपाल में डील पक्की होते ही हो जाता था बड़ा खेलपटना में अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

हाइलाइट्स

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह पर बड़ा पर्दाफाश.पटना पुलिस ने अतराष्ट्रीय बाइक चोर तस्कर गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया. नेपाल में बेचने के लिए चोरी की गई 4 बाइक बरामद, मामले में चौंकाने वाले खुलासे.

पटना. दानापुर पुलिस को बाइक चोरी करनेवाले अंतराष्ट्रीय चोर के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी मिली है. इस गिरोह के सदस्य बेहद शातिर तरीके से अपनी आपराधिक गतिविधियों के अंजाम देते थे. ये पटना जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी करते थे और उन्हें पटना AIIMS जैसे बड़े परिसर की पार्किंग में छुपाकर रखते थे. जब नेपाल में डील तय हो जाती थी, तब वे गाड़ियों को तस्करी के जरिए नेपाल भेजकर बेच देते थे.ये लोग इस गिरोह के दो सदस्यों, सुधांशु कुमार सिंह और लाडले मुख्तार को गिरफ्तार किया गया है. इनके शराब तस्करों से भी संबंध निकले हैं.

बता दें कि पुलिस ने 20 जुलाई को दानापुर थाना क्षेत्र के आरपीएस मोड़ से चोरी गई मोटरसाइकिल की घटना की जांच करते हुए एक SIT टीम गठित की थी. टीम के तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पटना निवारी आलमगंज थाना क्षेत्र के सुधांशु कुमार सिंह और लाडले मुख्तार के रूप में हुई है. इनके पास से 4 मोटरसाइकिल, 2 मास्टर की, 2 मोबाइल फोन, 1 चाभियों का गुच्छा, 1 मोटरसाइकिल की चाभी, 4 सिकड़ (जंजीर) और 4 ताले बरामद किए गए.

दानापुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया

गिरफ्तार सुधांशु का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि इसके खिलाफ पहले से ही कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पटना जिला के कई थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि चोरी की गई बाइक को AIIMS जैसे बड़े परिसर की पार्किंग में छुपाकर रखा जाता था, ताकि किसी को शक न हो. जब नेपाल में डील तय हो जाती थी तब उन गाड़ियों को तस्करी के जरिए नेपाल भेजकर बेच दिया जाता था.

शराब तस्करों से थे गैंग के कनेक्शन

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह शराब माफियाओं से भी जुड़ा हुआ था. चोरी की गई बाइक को शराब तस्करों को ‘शराब ढुलाई’ के लिए बेच दिया जाता था जिससे शराब की अवैध आपूर्ति में सहूलियत हो सके. यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से मास्टर की का उपयोग कर किसी भी वाहन का लॉक तोड़ देते थे और कुछ ही मिनटों में बाइक लेकर फरार हो जाते थे.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

August 03, 2025, 12:46 IST

homebihar

पटना AIIMS में रखता था बाइक, नेपाल में डील पक्की होते ही हो जाता था बड़ा खेल

Read Full Article at Source