Ritlal Yadav: पटना पुलिस ने बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के घर चिपकाया इश्तेहार, जानें क्या है पूरा मामला
/
/
/
Ritlal Yadav: पटना पुलिस ने बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के घर चिपकाया इश्तेहार, जानें क्या है पूरा मामला
पटना. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के घर के बाहर दानापुर एएसपी भानु प्रताप के नेतृत्व में खगौल थानाध्यक्ष ने इश्तेहार चिपकाया है. यह इश्तेहार राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू कुमार यादव को एक आरोप में फरार बताते हुए कोर्ट के आदेश से चिपकाया गया है. जानकारी के अनुसार न्यायालय के आदेश पर घर के कुर्की से पहले यह इश्तेहार चिपकाए गया है.
थानाध्यक्ष खगौल सुनील कुमार के मुताबिक पिंकू यादव पर 22 अगस्त 2024 को पटना एम्स के सिक्युरिटी इंचार्ज के गाड़ी पर गोली चलाने का आरोप लगा था. घटना के बाद से ही पिंकू यादव फरार चल रहा था. इसी को लेकर कोर्ट के आदेश के बाद यह इश्तहार चिपकाया गया है. बताया जाता है कि पिंकू यादव भी अपने विधायक भाई के साथ ही उनके घर पर रहते हैं. इसी वजह से विधायक के घर इश्तहार चिपकाया गया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस गुरुवार को कुर्की जब्ती के लिए आवेदन देगी.
हालांकि इस मामले में विधायक रीतलाल यादव ने आपने भाई पिंकू यादव को निर्दोष बताया है. उन्होंने अपने भाई को फंसाने की बात कही है. वहीं जब पुलिस की टीम रीतलाल यादव के घर नोटिस लगाने पहुंची तो मौके पर मौजूद परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने विरोध किय. लेकिन, पुलिस वहां से इश्तेहार चिपकाकर ही निकली. खगौल थाना प्रभारी सुनील कुमार के अनुसार घर पर इश्तेहार इसलिए चिपकाया गया है ताकि पिंकू यादव प्रेशर में आकर सरेंडर कर दे. हालांकि इस बीच पटना पुलिस पिंकू यादव की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग लोकेशन पर छापेमारी कर रही है.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Patna Police
FIRST PUBLISHED :
November 14, 2024, 08:36 IST