Last Updated:July 13, 2025, 10:46 IST
Mayor Sita Sahu Son Shishir Kumar Controversy: पटना नगर निगम की बैठक में हुए हंगामे के बाद मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार के खिलाफ दर्ज केस ने तूल पकड़ लिया है. गांधी मैदान थाना पुलिस जब शिशिर से पूछताछ के ...और पढ़ें

पटना नगर निगम विवाद: मेयर के बेटे शिशिर कुमार के खिलाफ जांच, समर्थकों ने किया हंगामा
हाइलाइट्स
मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर से पूछताछ के लिए पहुंची पुलिस को समर्थकों के हंगामे के कारण खाली हाथ लौटना पड़ा. मेयर सीता साहू के समर्थकों ने नगर आयुक्त और कुछ नेताओं पर शिशिर को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया. बीते 11 जुलाई की बैठक में शिशिर पर पार्षदों से मारपीट और गाली-गलौज का आरोप, गांधी मैदान थाना में FIR की गई है.पटना. बीते 11 जुलाई को पटना नगर निगम की बैठक में हुए हंगामे के बाद मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार के खिलाफ दर्ज केस में नया मोड़ आया है. गांधी मैदान थाना समेत अन्य थानों की पुलिस जब शिशिर से पूछताछ के लिए मेयर के महाराजगंज स्थित आवास पहुंची तो समर्थकों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद पटना पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा, जबकि मेयर समर्थकों ने नगर आयुक्त अनिमेष पराशर के खिलाफ पुतला जलाकर विरोध जताया.
पुलिस की छापेमारी, समर्थकों का हंगामा- बता दें कि गांधी मैदान थाना की दारोगा विद्या रानी के नेतृत्व में पुलिस टीम मेयर के पटना सिटी के महाराजगंज स्थित आवास पर शिशिर से पूछताछ के लिए पहुंची थी. लेकिन, शिशिर की गैरमौजूदगी और समर्थकों के भारी विरोध के चलते पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. स्थानीय लोगों और मेयर समर्थकों ने पुलिस प्रशासन और नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की और इसे साजिश का हिस्सा बताया. वहीं, इस पर दारोगा विद्या रानी ने बताया, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूछताछ के लिए आए थे, लेकिन कोई बयान नहीं दे सकते.
मेयर समर्थकों का आरोप, सियासी साजिश का शक
मेयर समर्थकों ने नगर आयुक्त अनिमेष पराशर को इस पूरे विवाद का जिम्मेदार ठहराया. उनका दावा है कि शिशिर की पटना साहिब विधानसभा से दावेदारी के चलते कुछ नेता उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं. समर्थकों ने आयुक्त को तत्काल हटाने की मांग की और आक्रोश मार्च निकालकर पुतला जलाया. स्थानीय निवासी और महाराजगंज खाद्यान्न व्यवसाई संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह शिशिर को बदनाम करने की सियासी चाल है.
हंगामे की जड़, पटना नगर निगम बैठक
बता दें कि बीते 11 जुलाई को पटना नगर निगम की बैठक में शिशिर कुमार पर पार्षदों के साथ गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगा. इसके बाद वार्ड 13 के पार्षद जीत कुमार ने शिशिर के खिलाफ गांधी मैदान थाने में FIR दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने शिशिर पर निगम की बैठकों में शामिल होने पर रोक लगा दी. बहरहाल, यह मामला अब सियासी रंग ले चुका है, जिसमें मेयर समर्थक इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं. अब पुलिस की जांच और शिशिर के खिलाफ कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं.