Last Updated:March 20, 2025, 12:51 IST
Bengaluru: एक BTech ग्रेजुएट ने अपने पिता के 35 लाख रुपये जुए और गर्लफ्रेंड पर खर्च कर दिए. पकड़े जाने के डर से उसने अपने ही घर में आग लगा दी, लेकिन CCTV फुटेज ने उसकी चालाकी पकड़ ली और वह गिरफ्तार हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर
बेंगलुरु में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया. एक 22 वर्षीय BTech ग्रेजुएट ने अपने ही पिता के दिए हुए 35 लाख रुपये उड़ा दिए और जब उसे लगा कि अब सच सामने आ जाएगा, तो उसने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया. यह सब उसने इसलिए किया ताकि उसके पिता का ध्यान पैसों की बजाय आग की तरफ चला जाए. लेकिन उसकी यह चालाकी ज्यादा देर तक नहीं चली और वह पकड़ में आ गया.
पढ़ाई के पैसे जुए और गर्लफ्रेंड पर लुटाए
आरोपी रणजीत विवेक के पिता, जगन्नाथ, बेंगलुरु ईस्ट तालुक के बिदरहल्ली ग्राम पंचायत के सदस्य हैं. उन्होंने अपने बेटे की विदेश में पढ़ाई के लिए 1.10 करोड़ रुपये दिए थे. लेकिन रणजीत ने उनमें से 35 लाख रुपये पढ़ाई की जगह जुए और अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च कर दिए. जब उसे अहसास हुआ कि उसके पिता पैसे के बारे में पूछेंगे, तो उसने एक खतरनाक प्लान बनाया. फिर अपने ही घर में आग लगा दी. ताकि पूरा मामला ही बदल जाए.
आग लगाने की पूरी प्लानिंग थी
रणजीत ने इस साजिश को अंजाम देने के लिए पहले घर के CCTV कैमरों को बंद कर दिया. फिर उसने 6 कैन में 20 लीटर पेट्रोल खरीदा और उसमें से 4 कैन इस्तेमाल कर पूरे घर में आग लगा दी. हादसे के वक्त घर में उसके माता-पिता और दो भाई-बहन मौजूद थे, लेकिन सभी किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे. आग इतनी भयानक थी कि पूरे घर का सामान जलकर राख हो गया.
CCTV ने खोल दी पूरी पोल
आग लगने के बाद जब पुलिस जांच करने पहुंची, तो शुरुआत में शक था कि यह किसी बाहरी व्यक्ति की हरकत है. लेकिन जब आसपास के CCTV फुटेज चेक किए गए, तो रणजीत की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. पुलिस ने जब उसे कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने पूरी सच्चाई उगल दी. उसने कबूल किया कि उसने ही घर में आग लगाई थी ताकि उसके पिता पैसों के बारे में पूछताछ करना भूल जाएं.
अब जेल की हवा खाएगा रणजीत
रणजीत की इस हरकत के कारण अब उस पर हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) समेत कई धाराओं में केस दर्ज हो चुका है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और अब वह अदालत में पेश किया जाएगा.
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
March 20, 2025, 12:51 IST