Last Updated:November 06, 2025, 09:30 IST
Extramarital Affair News: शादी के बाद गैर मर्द या औरत के साथ संबंध होना आज के दिन कोई अचंभे वाली बात नहीं रही. यह रिलेशनशिप उस वक्त खतरनाक साबित होता है, जब इस चक्कर में अपराध की बड़ी घटना को अंजाम दिया जाता है.
महिला पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने और उनके शव को किचन में दफनाने का सनसनीखेज आरोप लगा है. (सांकेतिक तस्वीर) Extramarital Affair News: प्रेम संबंध को सबसे ऊंचा दर्जा दिया जाता है, पर वैवाहिक बंधन में बंधने के बाद गैर के साथ रिलेशन में होने को नैतिक तौर पर सबसे पतित माना जाता है. इस तरह के संबंध के नतीजे अक्सर ही खौफनाक होते हैं. गुजरात के अहमदाबाद में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. महिला पर आरोप है कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और किचन में ही शव को दफना दिया. इसके बाद पति की कब्र पर तकरीबन एक साल तक मौज काटती रही. दूसरी तरफ, पुलिस मामले को सुलझाने में चकरघिन्नी बनी रही. हकीकत का पता चला तो पुलिसवालों के भी होश उड़ गए. आरोपी महिला, उसका प्रेमी और अन्य पुलिस की हिरासत में हैं.
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक साल पुराने गुमशुदगी के मामले को सनसनीखेज हत्याकांड में बदलने का खुलासा किया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को घर की रसोई के प्लेटफॉर्म के नीचे दफना दिया. हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद दोनों आरोपी उसी घर में रहे और रोज़ाना उसी रसोई में खाना बनाते रहे, जहां शव दफन था. मृतक की पहचान मोहम्मद इसराइल अकबर अली अंसारी उर्फ समीर बिहारी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के सिवान जिले का रहने वाला था. वह अहमदाबाद के सरखेज इलाके में अपनी पत्नी रूबी और दो बच्चों के साथ पिछले 5 वर्षों से रह रहा था.
इस तरह हुआ खुलासा
क्राइम ब्रांच को हाल ही में सूचना मिली कि अंसारी की गुमशुदगी हत्या का मामला हो सकता है और उसका शव घर के भीतर दफन है. जांच आगे बढ़ने पर पुलिस ने रूबी के प्रेमी इमरान वाघेला को हिरासत में लिया. पूछताछ में इमरान टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल कर पुलिस को घर तक पहुंचाया. एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में टीम ने रसोई के प्लेटफॉर्म और फर्श को तोड़ा. खुदाई के दौरान हड्डियां और बाल सहित मानव अवशेष बरामद किए गए. फोरेंसिक और डीएनए टेस्ट के लिए नमूने भेजे गए हैं, ताकि शव की आधिकारिक पहचान की पुष्टि हो सके. पुलिस के अनुसार, रूबी और इमरान के बीच अवैध संबंध थे. मृतक अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता था और इन दोनों के संबंधों को बाधा मानता था. इसी कारण दोनों ने साजिश रची.
खौफनाक तरह से दिया अंजाम
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों ने पहले अंसारी का गला रेतकर उसकी हत्या की. इसके बाद शरीर को काटे बिना सीधा रसोई के प्लेटफॉर्म के नीचे गड्ढा खोदा गया और शव को दफनाकर सीमेंट व टाइल्स से कवर कर दिया गया. हत्या के बाद रूबी और इमरान लगभग एक साल तक उसी घर में रहे और दैनिक जीवन सामान्य रूप से जारी रखा. पुलिस ने मुख्य आरोपी इमरान वाघेला को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया जाएगा. रूबी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार देर शाम क्राइम ब्रांच ने मामले में मो़हसिन पठान (20) और रहीम शेख (22) को भी गिरफ्तार किया, जिन पर हत्या और शव निस्तारण में मदद का आरोप है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Ahmedabad,Ahmedabad,Gujarat
First Published :
November 06, 2025, 09:30 IST

4 hours ago
