पत्नी के लिए दो भाई बन गए हत्यारे! एक चाकू घोंपता रहा, दूसरे ने काटा सिर...

1 week ago

Last Updated:April 04, 2025, 18:16 IST

Mumbai murder news: मुंबई के सांताक्रूज में दो भाइयों ने अपनी पत्नियों से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए एक युवक की दिनदहाड़े चाकू और लोहे की रॉड से हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ...और पढ़ें

पत्नी के लिए दो भाई बन गए हत्यारे! एक चाकू घोंपता रहा, दूसरे ने काटा सिर...

प्रतीकात्कत तस्वीर

मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. 1 अप्रैल की सुबह जब लोग अपने काम पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी सांताक्रूज के फिरोज शाह मेहता रोड पर एक जनरल स्टोर में अचानक अफरातफरी मच गई. दो भाइयों ने दुकान के अंदर घुसकर एक युवक पर हमला कर दिया. चाकू और लोहे की चीज से हमला इतना भयानक था कि कुछ ही मिनटों में युवक की जान चली गई.

राजू दास को बनाया निशाना
जिस युवक की हत्या की गई, उसका नाम राजू दास था और वह इसी दुकान में काम करता था. 30 साल का राजू रोज़ की तरह काम पर आया था, लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि आज उसकी आखिरी सुबह है. चश्मदीदों के मुताबिक, दोनों आरोपी सीधे दुकान में घुसे और राजू पर ताबड़तोड़ वार करने लगे. एक भाई लगातार चाकू से वार करता रहा और दूसरा उसके सिर पर लोहे की किसी भारी चीज से हमला करता रहा.

बहनों से छेड़छाड़ बनी वजह
पुलिस की शुरुआती जांच में जो बात सामने आई है, वो ये कि राजू दास आरोपी भाइयों की पत्नियों से छेड़छाड़ करता था. अर्जुन कोली और मेहुल कोली नाम के ये दोनों भाई अपनी पत्नियों को कई दिनों से परेशान होते देख रहे थे. बताया जा रहा है कि राजू लगातार उन्हें परेशान करता था, जिससे तंग आकर उन्होंने खुद ही बदला लेने की सोची और हत्या कर दी.

अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान
घटना के बाद राजू को तुरंत कूपर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की.

गुजरात भागे, लेकिन ट्रेन से ही पकड़े गए
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों भाई मुंबई से भागकर गुजरात की ओर निकल गए. उन्होंने सोचा था कि वहां जाकर पुलिस से बच जाएंगे, लेकिन ट्रेन में ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. जैसे ही वे स्टेशन पर उतरे, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अब उन्हें मुंबई वापस लाया जा रहा है.

पुलिस कर रही है आगे की जांच
इस मामले में अभी भी कई सवालों के जवाब बाकी हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी, या यह गुस्से में उठाया गया कदम था. फिलहाल अर्जुन और मेहुल को हिरासत में रखा गया है और पूछताछ जारी है. मुंबई पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

April 04, 2025, 18:16 IST

homenation

पत्नी के लिए दो भाई बन गए हत्यारे! एक चाकू घोंपता रहा, दूसरे ने काटा सिर...

Read Full Article at Source