परिवहन विभाग की चेतावनी, 10 अगस्त तक लगा लें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वरना...

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

Rajasthan News: परिवहन विभाग की अंतिम चेतावनी, 10 अगस्त तक लगवा लें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, वरना...

परिवहन विभाग के मुताबिक हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगवाने पर चार पहिया वाहन का पांच हजार और दुपहिया वाहनों पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.परिवहन विभाग के मुताबिक हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगवाने पर चार पहिया वाहन का पांच हजार और दुपहिया वाहनों पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

जयपुर. राजस्थन के परिवहन विभाग से बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश के परिवहन विभाग ने अप्रैल 2019 से पहले के वाहनों पर HSRP यानी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाने की अंतिम तारीख 10 दिन के लिए और बढ़ा दी है. पहले यह तारीख 31 जुलाई थी लेकिन अभी भी बड़ी तादाद में वाहनों पर यह नंबर प्लेट नहीं लग पाई है. इसी के मद्देनजर तारीख को बढ़ाया गया है. इसके बाद में अगर आपने अपने वाहन पर हाईसिक्योरिटी प्लेट नहीं लगवाई तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.

राजस्थान परिवहन विभाग ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी वाली नंबर प्लेट से जुड़ा बड़ा आदेश जारी किया है. यह राहत देने वाला और आहत करने वाला है. परिवहन विभाग ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाने का आखिरी मौका देते हुए इसकी अंतिम तिथि में 10 दिन का इजाफा कर दिया है. नई हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाने के लिए आपके पास आठ दिन शेष हैं.

परिवहन विभाग दो बार बढ़ा चुका है डेडलाइन
राजस्थान परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के आवेदन लेने की प्रक्रिया दिसंबर 2023 से शुरू की थी. इससे पहले भी ये नंबर प्लेट लगवाने की तारीख दो बार बढ़ाई जा चुकी है. सबसे पहले ये तारीख 29 फरवरी थी. फिर उसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया था. बाद में दूसरी बार इसे बढ़ाते हुए 31 जुलाई किया गया था. लेकिन इतने वक्त में भी काम पूरा नहीं हो पाया.

दो से पांच हजार रुपये तक लगेगा जुर्माना
लेकिन तमाम चेतावनियों के बावजूद अभी तक वाहन चालकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है. लिहाजा अब परिवहन विभाग ने यह अंतिम चेतावनी जारी की है. 10 अगस्त तक हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगवाने वाले चार पहिया वाहनों पर पांच हजार और दुपहिया वाहनों पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अगर आप जुर्माने से बचना चाहते हैं तो आज ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा लें. एचएसआरपी लगवाने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है,. इसे अधिकृत वाहन डीलर ही लगवा सकते हैं.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Transport department

FIRST PUBLISHED :

August 2, 2024, 08:45 IST

Read Full Article at Source