मुंबई. एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने अपने चचेरे भाई अजित पवार पर जोरदार हमला बोला है. सुप्रिया सुले ने कहा कि हमने परिवार नहीं तोड़ा है, जिसने तोड़ा है, वो सबको पता है. सुले ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि एनसीपी को तोड़ने के पीछे सबसे बड़ा चेहरा देवेंद्र फडणवीस हैं. देवेंद्र फडणवीस खुद अजित पवार के पास गए, उनको फाइल दिखाई और महायुति में लिया. अब आप इसे डर कहें या कुछ और. सुप्रिया सुले ने कहा कि अभी भी अजीत पवार गुट के कई नेता हमारे साथ आना चाहते हैं, पर हम उन लोगों को धोखा नहीं देना चाहते हैं, जो हमारे बुरे वक्त में साथ में थे.
सुप्रिया सुले ने कहा कि बारामती शुरू से ही शरद पवार की रही है. चुनाव कोई भी लड़ सकता है. इस समय अजित पवार के सामने योगेंद्र पवार लड़ रहे हैं. मुझे नहीं लगता है कि शरद पवार, अजित पवार के बारे में सोचेंगे. अजित पवार के आज भी शरद पवार का सम्मान करने की बात पर सुप्रिया सुले ने कहा कि अगर अजीत पवार शरद पवार का आज भी रिस्पेक्ट करते हैं, तो ये अच्छी बात है.
महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे के बारे में सुले ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर बहुत मीटिंग हुई. पर हम लोगों ने यह तय किया है, कि जो लोग जहां मजबूत है, वहां पर वो पार्टी चुनाव लडेगी. इसलिए महा विकास आघाड़ी से कांग्रेस 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सुले ने कहा कि कटोगे तो मरोगे की भाषा मुझे नहीं आती है. इसका क्या मतलब है, वो भी मुझे नहीं पता है. पर इतना पता है कि यह हमारे महाराष्ट्र की भाषा नहीं है. शरद पवार के संन्यास के बारे में सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार ने कहा है कि वो अब इलेक्शन नहीं लड़ेंगे, और वो हमेशा एनसीपी के लिए काम करेंगे.
सुप्रिया सुले ने कहा कि राज्य का नया सीएम कौन होगा, कौन सी पार्टी से होगा, वो मुद्दा नहीं है, हमे सरकार बनाने है, वो हमारा मकसद है. सुले ने कहा कि हमने तय किया है कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम महिलाओं को 3000 रुपया हर महीने देंगे. महाराष्ट्र में लाखों करोड़ रुपये का कर्ज है. पर अगर फाइनेंस मिनिस्टर अच्छा हो तो सब ठीक हो जाएगा. हमारी पार्टी से जयंत पाटिल अच्छे फाइनेंस मिनिस्टर थे.
Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Maharashtra election 2024, Supriya sule
FIRST PUBLISHED :
November 7, 2024, 16:50 IST