पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का बड़ा ऐलान, बता दिया किस सीट से लड़ेंगीं चुनाव

6 hours ago

Last Updated:March 15, 2025, 14:45 IST

Pawan Singh Wife Jyoti Singh News: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने यह बताकर सबको चौंका दिया है कि वह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं. उन्होंने पवन सिंह लेकर भी अपने मन की बात मीडि...और पढ़ें

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का बड़ा ऐलान, बता दिया किस सीट से लड़ेंगीं चुनाव

अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ने बताया कि वह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.

हाइलाइट्स

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट सीट से चुनाव लड़ेंगी.ज्योति सिंह अपने पति पवन सिंह के लिए भी चुनाव प्रचार करेंगी.पवन सिंह और ज्योति सिंह अलग-अलग सीटों से लड़ सकते हैं.

सासाराम. बिहार विधानसभा चुनाव के अब महज 6 महीने रह गए हैं और इसको लेकर चुनावी गहमागहमी जोरों पर है. तमाम राजनीतिक पार्टियां जहां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं, वहीं उम्मीदवार भी अपने तरकश और तीर तैयार कर रहे हैं. इसी बीच लोगों का ध्यान इस बात पर भी टिका हुआ है कि क्या भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? क्या उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी इलेक्शन में हाथ आजमाएंगीं? इन सवालों के साथ ही सवाल यह भी कि क्या दोनों पति-पत्नी अलग-अलग सीटों से लड़ने वाले हैं या फिर अपने निर्णय से कुछ चौक सकते हैं? अब इसको लेकर अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कुछ संकेत दिया है.भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से चर्चित गायक अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट सीट से चुनाव लड़ने की स्वीकृति दी है. साथ यह भी कहe है कि उन्हें खुशी होगी कि वह पति-पत्नी दोनों चुनाव मैदान में अलग-अलग सीटों से आएं और दोनों एक दूसरे के लिए चुनाव प्रचार करें.

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सीट के बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि वह और उनके पति पवन सिंह अगर दोनों चुनाव मैदान में आते हैं, तो यह उनके लिए बड़ी खुशी की बात होगी. बातचीत के दौरान उन्होंने खुद काराकाट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की बात पर हामी भरी है.बता दें कि काराकाट इलाके में कई होली मिलन समारोहों में शामिल होने पहुंचीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने हंसते हुए बताया कि वह चाहती हैं कि वह तथा उनके पति दोनों चुनाव लड़ें.ऐसा संभव है कि दोनों एक ही पार्टी से चुनाव मैदान में आएं और आसपास के ही विधानसभा सीट से अगर किस्मत आजमाएं तो एक बड़ी बात होगी.

काराकाट सीट से चुनाव लड़ने की दी स्वीकृति
ज्योति सिंह ने काराकाट सीट से खुद चुनाव लड़ने की बात पर हामी भरते हुए कहा कि वह अपने अलावा पति पवन सिंह के सीट पर भी चुनाव प्रचार करने के लिए वक्त निकालेंगीं, क्यूंकि रिश्तो में वक्त निकालना ही पड़ता है. पवन सिंह की पत्नी के इस बयान के बाद इलाके में राजनीतिक सरकार में तूफान आ गया है.चूंकि अभी उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया है.लेकिन, काराकाट सीट पर खुद चुनाव लड़ने के सवाल पर स्वीकृति भी दी है. उन्होंने खुद के काराकाट सीट से चुनाव लड़ने की बात को कंफर्म भी किया.साथ ही सवालों के जवाब में ज्योति सिंह ने कहीं की वह चाहती हैं कि पवन सिंह जहां भी हैं, खुश हैं तथा खुश रहें. अपने काम में और सफलता पाएं. भगवान उनको और आगे तरक्की दे.

ज्योति सिंह की हामी से किसे टेंशन?
गौरतलब है कि पवन सिंह पिछले लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय ही मैदान में आ गए थे. फिर भी उन्हें काफी मत प्राप्त हुए थे. चुनाव में पराजित होने के बाद पवन सिंह जहां इलाके में काम ही देखे गए, लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह लगातार क्षेत्र में बनी रहीं. छोटे-छोटे कार्यक्रमों में भी उनकी सहभागिता देखी गई. ऐसे में अब जबकि उन्होंने काराकाट सीट से चुनाव लड़ने की बात कंफर्म कर दिया है, तो राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी बढ़ गई है.

फिर करेगी पति के लिए चुनाव प्रचार 
ज्योति सिंह कहती है कि पिछले साल भी उन्होंने अपने पति पवन सिंह के लिए लगातार चुनाव प्रचार की थी. इस दौरान गांव गांव में लोगों से उनका अपनापन का रिश्ता बन गया है.अब फिर अगर पवन सिंह विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, तो वह फिर से उनके लिए लोगों से वोट मांगेंगी.चूंकि वह खुद विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, लेकिन फिर भी उसमें से समय निकाल कर अपने पति के लिए चुनाव प्रचार के लिए जरूर जाएंगीं.

ज्योति सिंह की बढ़ रही है लोकप्रियता
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. वह जहां भी जाती हैं भीड़ उमड़ पड़ती है. उनको देखने वाले तथा सुनने वालों की भीड़ काफी हो जाती है.साथ ही उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की होड़ मच जाती है. खासकर युवा वर्ग में उनके चाहने वालों की लंबी फेरहस्त है. व्यवहार में शालीनता तथा बातचीत का आकर्षक तरीका लोगों को आकर्षित कर रही है. ऐसे में ज्योति सिंह की यह राजनीतिक पारी कहीं न कहीं शाहाबाद क्षेत्र को एक बार फिर अभिनेता पवन सिंह की तरह ही प्रभावित करेगी.

Location :

Sasaram,Rohtas,Bihar

First Published :

March 15, 2025, 14:45 IST

homebihar

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का बड़ा ऐलान, बता दिया किस सीट से लड़ेंगीं चुनाव

Read Full Article at Source