Iran Peace Message to India Pak: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में इस समय तनाव चरम पर है. दुनियाभर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इन सबके बीच ईरान ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की पेशकश की है. ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने भारत और पाकिस्तान को भाई जैसे पड़ोसी बताते हुए कहा कि तेहरान इस कठिन समय में समझ बनाने के लिए मदद को तैयार है. उन्होंने यह बात 13वीं सदी के प्रसिद्ध फारसी कवि सादी शिराजी की कविता का हवाला देते हुए कही.
'बानी आदम' का अर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक अराघची ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के साथ ईरान के सांस्कृतिक और सभ्यतागत रिश्ते सदियों पुराने हैं. अपने बयान में उन्होंने सादी शिराजी की कविता 'बानी आदम' की कुछ पंक्तियां साझा कीं. कविता में लिखा है कि मानव एक समग्रता के अंग हैं. एक सार और आत्मा की रचना है. यदि एक अंग को पीड़ा होती है, तो अन्य अंग बेचैन बने रहेंगे. उन्होंने कविता का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. 'बानी आदम' का अर्थ है 'आदम के पुत्र' यानी 'इंसान' जो सादी की मशहूर कृति 'गुलिस्तान' में शामिल है.
सादी शिराजी मध्यकाल के महान फारसी कवि
असल में सादी शिराजी मध्यकाल के महान फारसी कवि थे जिनकी रचनाएं 'गुलिस्तान' और 'बुस्तान' विश्व साहित्य में महत्वपूर्ण मानी जाती हैं. दिलचस्प बात यह है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी 2009 में फारसी नववर्ष 'नवरोज' के अवसर पर अपने संदेश में 'बानी आदम' कविता का जिक्र किया था. ईरान का यह दोस्ती का संदेश ऐसे समय आया है जब भारत और पाकिस्तान दोनों ही सख्त कदम उठा रहे हैं.
सऊदी अरब ने भी इस तनाव को कम करने की कोशिश की है. सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार से फोन पर बातचीत की. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को निलंबित करने अटारी चेक पोस्ट बंद करने और वीजा सेवाएं रोकने जैसे सख्त फैसले लिए हैं. जवाब में पाकिस्तान ने शिमला समझौता स्थगित करने और भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने की बात कही है.