पहलगाम अटैक में पाक का हाथ...आतंकियों पर ऑपरेशन सिंदूर क्यों? भारत ने बताया

15 hours ago

Last Updated:May 07, 2025, 10:43 IST

Operation Sindoor Press Conference in Hindi: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जैश, लश्कर और हिजबुल के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. भारत के हवाई हमले में 70 आतंकी मारे गए. पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन ...और पढ़ें

पहलगाम अटैक में पाक का हाथ...आतंकियों पर ऑपरेशन सिंदूर क्यों? भारत ने बताया

ऑपरेशन सिंदूर पर में सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी.

हाइलाइट्स

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में 70 आतंकियों को मारा.ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए गए.ऑपरेशन सिंदूर का नाम पीएम मोदी ने रखा.

India Operation Sindoor Perss Conference LIVE: भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों की लंका खाक कर दी है. जब पूरा देश सो रहा था, तब भारतीय सेना और वायुसेना पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें बरसा रही थीं. पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारत के इस एक्शन का नाम है ऑपरेशन सिंदूर. ऑपरेशन सिंदूर नाम खुद पीएम मोदी ने रखा है. पीएम मोदी ने ही एक मीटिंग में सेना को इस नाम का सुझाव दिया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में जैश, लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इस ऑपरेशन में कम से कम 70 आतंकी मारे गए हैं. भारत के हमले से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. भारत ने कैसे इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, क्या मकसद था और आतंकियों की कितनी कमर तोड़ी, इसे लेकर खुद भारत अब दुनिया को बताने जा रहा है. अब तीनों सेनाओं की ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है. चलिए जानते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.

India Operation Sindoor Perss Conference LIVE Update:

-ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पहलगाम का हमला स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में सामान्य हो रही स्थिति को प्रभावित करना था. पहलगाम का हमला अत्यंत बर्बरतापूर्ण था… हमले के बाद परिवार के लोगों को ये नसीहत भी दी गयी की वो संदेश जा के दें. इस हमले का उद्देश्य इस क्षेत्र में विकास को चोट पहुंचाकर पिछड़ा बनाया जाए था. हमले का तरीका पूरे देश में सांप्रदायिक दंगो को प्रेरित करना था… सरकार और लोगों को श्रेय देना चाहिए की इसको हमने विफल कर दिया.

-ऑपरेशन सिंदूर पर सेना, एयरफोर्स और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस क़ॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पहलगाम अटैक में पाकिस्तान से ट्रेंड आंतकियों का हाथ था. 22 अप्रैल को पहलगाम में अटैक हुआ था. यह जम्मू-कश्मीर की शांति को भंग करने के लिए किया गया था.

– ऑपरेशन सिंदूर पर सेना, एयरफोर्स और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस अब शुरू हो गई है.

-दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर की भारत की ‘नारीशक्ति’ देगी. ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्मी की ओर से सोफिया कुरैशी मौजूद रहेंगी तो एयरफोर्स की ओर से विंगा कमांडर व्योमिका सिंह होंगी.

-नेशनल मीडिया सेंटर में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये अधिकारी मंच पर मौजूद होंगे:
DGMo: लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ( भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक यानी डीजीएमओ)
विदेश सचिव- विक्रम मिस्री
कर्नल सोफिया कुरैशी

-ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो महिला अफसर विदेश सचिव के साथ मौजूद रहेंगी. आर्मी से कर्नल सोफिया क़ुरैशी होंगी तो वहीं,  एयरफोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहेंगी.

जी हां, ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. नेशनल मीडिया सेंटर में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आज सुबह 10 बजे होगी. ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े मामले पर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मंच पर भारतीय तिरंगे के साथ तीनों सेनाओं के झंडे भी लगाए गए हैं. यह देश की एकता और पाकिस्तान के खिलाफ तीनों सेनाओं की एकजुटकता का प्रतीक है.सेना के साथ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल होंगे.

भारत ने आधी रात को क्या किया? 
भारत ने पहलगाम अटैक का बदला 7 मई की आधी रात को लिया. करीब रात एक बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के लाहौर, पंजाब और पीओके में आतंकी कैंपों पर बमबारी कर दी. इसमें करीब 70 आतंकी मारे गए. इस हमले के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. भारत ने जब अटैक किया, तब उन ठिकानों पर 500 से 600 आतंकी मौजूद थे.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

पहलगाम अटैक में पाक का हाथ...आतंकियों पर ऑपरेशन सिंदूर क्यों? भारत ने बताया

Read Full Article at Source