पहलगाम हमले का जवाब दिया, सैन्य ठिकानों पर हमले नहीं किए: MEA स्पेशल ब्रीफिंग

4 hours ago

Last Updated:May 08, 2025, 17:56 IST

MEA Briefing On Operation Sindoor: विदेश मंत्रालय ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अपडेट देने के लिए गुरुवार शाम स्पेशल ब्रीफिंग दी. विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री और MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी औ...और पढ़ें

 MEA स्पेशल ब्रीफिंग

'ऑपरेशन सिंदूर' पर विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग.

Operation Sindoor News: भारत की आर्म्ड फोर्सेज का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लगातार जारी है. विदेश मंत्रालय (MEA) और रक्षा मंत्रालय (MOD) के अधिकारियों ने गुरुवार को ऑपरेशन पर ताजा अपडेट दिया. एक स्पेशल ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री, MEA प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के साथ-साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी शामिल हुईं. चारों ने मीडिया के सामने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने रखी है. देखें, MEA की ब्रीफिंग से लाइव अपडेट्स:

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी तोपखाने का इस्तेमाल करते हुए नियंत्रण रेखा के पास बिना उकसावे के गोलीबारी में तेजी ला दी है. पाकिस्तान की गोलीबारी में तीन महिलाओं और पांच बच्चों समेत सोलह निर्दोष लोगों की मौत हो गई है. भारत ने पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के मोर्टार और तोपखाने की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है.‘ विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्त्री ने ब्रीफिंग की शुरुआत की. इसके बाद कर्नल सोफिया कुरैशी ने आगे की जानकारी दी. उन्होंने कहा, भारत ने पहले साफ किया था कि हमारी शुरुआती कार्रवाई गैर-उत्तेजक थी. 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने का प्रयास किया. इन हमलों को एयर डिफेंस सिस्टम से निष्क्रिय कर दिया गया. इन हमलों का मलबा कई जगह से मिला है, जो प्रमाण है.

#WATCH | Delhi: Colonel Sofiya Qureshi says, “This morning, the Indian Armed Forces targeted Air Defence Radars and systems at a number of locations in Pakistan. Indian response has been in the same domain with same intensity as Pakistan. It has been reliably learnt that an Air… pic.twitter.com/chaTbH8nsg

— ANI (@ANI) May 8, 2025

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर स्पेशल ब्रीफिंग शुरू ही होने वाली है. हॉल खचाखच भर चुका है. बस विदेश मंत्रालय, सेना और वायुसेना के अधिकारियों का इंतजार है.

सेना ने लाहौर में तबाह किया एयर डिफेंस सिस्टम

सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की थी. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने इन्हें नाकाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है.

authorimg

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

पहलगाम हमले का जवाब दिया, सैन्य ठिकानों पर हमले नहीं किए: MEA स्पेशल ब्रीफिंग

Read Full Article at Source