पहलगाम हमले को लेकर NIA का बड़ा खुलासा! US का पाक को सख्त चेतावनी, करें सहयोग

5 hours ago

Live now

Last Updated:May 01, 2025, 10:10 IST

India-Pakistan Tension LIVE: पहलगाम आतंकी हमले की NIA जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए ओवर ग्रउंट वर्कर (OGW) से पूछताछ में ये बात सामने आई है कि आतंकी हमले से 2 दिन पहले से ही बैसरन घाटी...और पढ़ें

पहलगाम हमले को लेकर NIA का बड़ा खुलासा! US का पाक को सख्त चेतावनी, करें सहयोग

भारत-पाकिस्तान के टेंशन के बीच एलओसी पर बढ़ी हलचल.

India-Pakistan Tension LIVE: पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार पर बड़ा खुलासा हुआ है. एनआई के जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकी 15 अप्रैल को ही घाटी में पहुंच चुके थे. सूत्रों से पता चला है कि पकड़े गए ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) ने खुलासा किया है कि आतंकी हमले से 2 दिन पहले बैसरन घाटी में मौजूद थे. इसके अलावा 3 और जगहों की रेकी की गई थी. ये तीनों लोकेशन आरु घाटी, एम्यूजमेंट पार्क और बेताब घाटी आतंकियों के टारगेट पर थीं.  वहीं, 20 के करीब OGW(ओवर ग्राउंड वर्कर) की पहचान की जा चुकी हैं. इनमे से कई OGW की गिरफ्तारी की जा चुकी है. सूत्रों के मुताबिक 4 OGW ने पाकिस्तानी आतंकियों को रेकी करने में मदद की थी.

पहलगाम की घाटी में मारे गए निर्दोष हिंदुओं का चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा. आतंकवादी और उनके आकाओं की सफाई की तैयारी चल रही है. पाकिस्तान पर अटैक की तैयारी के लिए दिल्ली में मैराथन बैठक चल रही है. वहीं, भारत के आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तान ने सीमा पर अपने फौज की हलचल बढ़ा दी है बल्कि पीएफ ने सीमा पर अपने फाइटर जेट भी दौड़ा रहे हैं. भारत से होकर जाने वाली हवाओं की सरसराहट से भी आधी रात को खौफ से जग जा रहे है. इधर, पाकिस्तानी नेताओं की भी हवा टाइट है. उनको हमले का भय सता रहा है.

भारत के तरफ कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि जंग के आसार टाल दे. हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के पलटवार से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि भारत संग संघर्ष की संभावनाएं समय के साथ बढ़ रही हैं, वे कम नहीं हो रही हैं. हालांकि कई देश इस स्थिति को टालने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की ओर से कोई उल्लंघन होता है, तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे. हमारा पलटवार भारत के हमले की प्रकृति पर निर्भर करेगा. उनके बयान से साफ दिखता है कि भारत के हमले की तैयारी से पहले पाकिस्तान में क्या माहौल है.

India-Pakistan Tension LIVE Updates: सेटेलाइट फोन यूज कर रहे थे आतंकी?

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: पहलगाम में हिंदू नरसंहार के बाद लगातार जांच की जा रही है. आतंकियों के पैटर्न की भी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं, जांच में खुलासा हुआ है कि घाटी में 3 सेटेलाइट फोन के सबूत मिले हैं. इनके 2 फोन के सिग्नल जांच एजेंसियों ने ट्रेस कर लिए गए हैं. वहीं, जांच एजेंसी 2500 संदिग्धों में से 186 को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं.

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: घाटी में कब पहुंचे थे आतंकी, NIA जांच में हुआ बड़ा खुलासा

India-Pakistan Tension LIVE Updates: पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार पर बड़ा खुलासा हुआ है. एनआई के जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकी 15 अप्रैल को ही घाटी में पहुंच चुके थे. सूत्रों से पता चला है कि पकड़े गए ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) ने खुलासा किया है कि आतंकी हमले से 2 दिन पहले बैसरन घाटी में मौजूद थे. इसके अलावा 3 और जगहों की रेकी की गई थी. ये तीनों लोकेशन आरु घाटी, एम्यूजमेंट पार्क और बेताब घाटी आतंकियों के टारगेट पर थीं.  वहीं, 20 के करीब OGW(ओवर ग्राउंड वर्कर) की पहचान की जा चुकी हैं. इनमे से कई OGW की गिरफ्तारी की जा चुकी है. सूत्रों के मुताबिक 4 OGW ने पाकिस्तानी आतंकियों को रेकी करने में मदद की थी.

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: अटारी और वाघा बॉर्डर से कितने लोग दोनों और सीमा पार किए

India-Pakistan Tension LIVE Updates: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर दिये थे. इसके बाद से दोनों देशों की तरफ से उनके नागरिकों का आना-जाना शुरू हो गया था. तत्काल वीज रद्द होने की वजह से वाघा बॉर्डर पर लोगों का जमावाड़ा लग गया. ताजा जानकारी के अनुसार, भारत की ओर से 110 पाकिस्तानियों ने बॉर्डर क्रॉस करके सीमा पार किया. वहीं, पाकिस्तान से 222 लोग भारत वापस लौटे.

India-Pakistan Tension LIVE Updates: दोनों ओर से नेवी फायरिंग की वॉर्निंग जारी

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव:  भारत-पाकिस्तान का टेंशन की कश्मीर की वादियों या फिर एलओसी पर ही नहीं दिख रहा है. बल्कि समंदर में भी भारतीय नेवी की गरज से पाकिस्तान थर्रा रहा है. भारतीय नेवी की कई सबमरीन अरब सागर की छाती पर दहाड़ मार रही हैं. हलचल को देखते हुए पाकिस्तान की ओर से बुधवार को 4 नेवी वार्निंग जारी किया गया, यानी कि पाकिस्तानी आर्मी समंदर में फायरिंग करेगी. इसके तुरंत बाद इंडियन नेवी ने 8 NAVAREA वॉर्निंग जारी किया है. भारतीय नेवी की बड़ी फायरिंग अभ्यास करने जा रहा है. गुजरात तट के पास समुद्र में भारतीय INDO ( इंडियन नेवल हाईड्रोग्राफिक ऑफिस) ने चार जगह के लिए जारी की वॉर्निंग जिसमें द्वारका, दीव, ओखा और पोरबंदर शामिल है. फायरिंग की वार्निंग 30 अप्रैल से 3 मई तक की जारी की गई है. वहीं, पाकिस्तान की ओर से भी एक हफ्ते में दो बार फायरिंग वॉर्निंग जारी की गई.

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: सिंधु जल संधि को लेकर अमित शाह की बड़ी बैठक

India-Pakistan Tension LIVE Updates: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कूटनीतिक कार्रवाई किया है. इसमें सबसे पहला है सिंधु जल समझौता को रद्द करना है. दूसरा पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का आदेश. अब सिंधु जल समझौता को लेकर का गृह मंत्री अमित शाह आज रात 8:00 बजे बड़ी बैठक करेंगे. इस बैठक के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल बैठक में मौजूद रहेंगे.

India-Pakistan Tension LIVE Updates: सुरक्षा एजेंसियों को पीएम मोदी की दो जिम्मेदारी

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव:  पाकिस्तान के साथ बढ़ती तल्खियों के बीच पीएम मोदी की ओर से घाटी में तैनात सुरक्षा एजेंसियों को अहम जिम्मेदारी दी है. दरअसल, केंद्र सरकार की केबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया. हाईकमान ने श्रीनगर में तैनात सुरक्षा एजेंसियों को जो दो प्राथमिक कार्य सौंपे हैं, वे इस प्रकार हैं-

– पहला हमलावरों को किसी भी हालत में जिंदा पकड़ना जिससे पहलगाम हमले का सच सामने आ सके. वहीं, दूसरा घाटी में आतंकवादियों के स्थानीय सहयोगियों का सफाया करना है.  अब तक जांच में हमलावरों की कुल संख्या का निर्धारण नहीं हो पाया है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

पहलगाम हमले को लेकर NIA का बड़ा खुलासा! US का पाक को सख्त चेतावनी, करें सहयोग

Read Full Article at Source