Live now
Last Updated:October 02, 2025, 09:43 IST
RSS Vijayadashami Utsav 2025 Live: आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर साल की तरह इस बार भी विजयादशमी का उत्सव मना रहा है. मुख्य समारोह नागपुर में आयोजित किया जा रहा है, जहां पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोव...और पढ़ें

आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष में विशेष विजयादशमी उत्सव मना रहा है.
RSS Vijayadashami Utsav 2025 Live: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का विजयादशमी समारोह गुरुवार 2 अक्टूबर 2025 को नागपुर के रेशमबाग में आयोजित किया गया. संघ प्रमुख मोहन भागवत का मुख्य भाषण देंगे. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष विजयादशमी समारोह में मुख्य अतिथि हैं. पूर्व राष्ट्रपति कोविंद बुधवार को ही नागपुर पहुंच गए. बता दें कि संघ का इस बार का विजयादशमी उत्सव खास होने वाला है. आरएसएस इसी साल अपनी स्थापना की 100वीं वर्षगांठ भी मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलक्ष्य में दिल्ली में 1 अक्टूबर 2025 को विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी किया था.
आरएसएस के विजयादशमी समारोह के इस बार के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नागपुर पहुंच चुके हैं. वे दीक्षाभूमि गए, जहां डॉ. बीआर आंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में एक लाख से ज्यादा हिंदू सम्मेलनों समेत कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है. इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर को यहां संगठन के मुख्यालय में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के वार्षिक विजयादशमी संबोधन से होगी. केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में 17 लोगों की उपस्थिति में विजयादशमी के दिन आरएसएस की स्थापना की थी. 17 अप्रैल 1926 को हुई एक बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नाम तय किया गया था. संघ का पहला पथ संचलन 1926 में पहले विजयादशमी उत्सव के दिन प्रारंभ हुआ था.
21000 स्वयंसेवक लेंगे हिस्सा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) 2 अक्टूबर को ही विजयादशमी पर संगठन के शताब्दी समारोह की शुरुआत करेगा. यह कार्यक्रम नागपुर के रेशम बाग मैदान में होगा, जिसमें 21000 स्वयंसेवक भाग लेंगे. विजयादशमी पर संघ प्रमुख मोहन भागवत सबसे पहले शस्त्र पूजन करेंगे. इसके बाद योग, प्रात्यक्षिक, नियुद्ध, घोष, प्रदक्षिणा का आयोजन किया जाएगा. विजयदशमी उत्सव संघ की देशभर की 83 हजार से अधिक शाखाओं में भी मनाया जाएगा.
विदेशी अतिथि भी होंगे शामिल
आरएसएस के विजयादशमी समारोह में घाना, इंडोनेशिया से भी मेहमान शामिल होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलित, दक्षिण भारत की कंपनी डेक्कन समूह से केवी कार्तिक और बजाज समूह से संजीव बजाज को भी आमंत्रित किया गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने इस उत्सव में विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रित किया है. इसमें घाना, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, यूके, यूएसए शामिल हैं.
October 2, 2025 09:42 IST
RSS Vijayadashami Utsav Live: पड़ोसी देशों में मची उथल-पुथल पर क्या बोले मोहन भागवत
आरएसएस विजयादशमी उत्सव लाइव: मोहन भागवत ने नेपाल और श्रीलंका में हुए उथल-पुथल का भी जिक्र किया. आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘नेपाल और श्रीलंका में हमने इसका अनुभव किया. कभी-कभी हो जाता है. जनता की अवस्था को ध्यान में रखकर नीति नहीं बनती तो अंसतोष रहता है. अंसतोष इस प्रकार व्यक्त करना किसी के लाभ की बात नहीं है. इस प्रकार के आंदोलन को बाबा साहब ने ग्रामर आफ अनार्की कहा है.ऐसे हिंसक मार्ग से बदलाव नहीं आता है. उथल-पुथल वाली क्रान्ति आई. किसी क्रान्ति ने अपने उद्देश्य को प्राप्त नहीं किया. फ्रांस में नेपोलियन बादशाह बन गया और वही राजतंत्र कायम रहा. साम्यवादी देश पूंजीवादी तंत्र पर चल रहे हैं. इनसे उद्देश्य नहीं प्राप्त होता है.’ मोहन भागवत ने कहा मौजूदा व्यवस्था में बदलाव करने की बात भी कही है.
October 2, 2025 09:29 IST
RSS Vijayadashami Utsav Live: पहलगाम अटैक से देशभर में क्रोध की लहर पैदा हुई - मोहन भागवत
आरएसएस विजयादशमी उत्सव लाइव: मोहन भागवत ने प्रयागराज में संपन्न हुए विशाल महाकुंभ का भी उल्लेख किया. आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘सम्पूर्ण भारत में एकात्मकता की लहर उसने (महाकुंभ) दौड़ा दी. एक दुर्घटना पहलगाम की हुई. हमला आतंकियों द्वारा हुआ. 26 लोगों की धर्म पूछकर हत्या की गई. सारे देश में क्रोध की लहर पैदा हुई. पूरी तैयारी करके सरकार और सेना ने उसका पुरजोर उत्तर दिया. हमारे नेतृत्व की दृढ़ता का उत्तम चित्र प्रस्तुत हुआ.’
October 2, 2025 09:25 IST
RSS Vijayadashami Utsav Live: भारत-पाक सीमा पर विजयदशमी पर्व पर BSF ने किया शस्त्र पूजन
आरएसएस विजयादशमी उत्सव लाइव: जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर विजयदशमी पर्व पर BSF ने किया शस्त्र पूजन. मई माह में ऑपरेशन सिंदूर में BSF की इस तोपखाना बटालियन ने देश के उत्तरी सेक्टर में पाकिस्तानी सीमा चौकियों को तबाह किया था. BSF की इस आर्टिलरी बटालियन ने अपनी तोपों से गोले बरसा कर पाकिस्तान में ऐसा जलजला मचाया था कि दुश्मन कांप उठा था. सुरक्षा बल के पुजारियों ने शस्त्रों पर पुष्पवृष्टि की और शक्ति मंत्रों का उच्चारण किया. बीएसएसफ के जवानों का कहना ऑपरेशन सिंदूर-2 होता है तो पाकिस्तान को मटियामेट करने और विश्व के नक्शे मिटाने के लिए वे तैयार हैं.
October 2, 2025 09:21 IST
RSS Vijayadashami Utsav Live: मोहन भागवत ने पहलगाम हमले का किया जिक्र
आरएसएस विजयादशमी उत्सव लाइव: मोहन भागवत ने आरएसएस के शताब्दी विजयादशमी समारोह में अपन संबोधन दिया. उन्होंने पहलगाम हमले से लेकर नक्सलियों तक का जिक्र किया. मोहन भागवत ने कहा कि पहलगाम अटैक में धर्म पूछकर भारतीयों को मारा गया. उन्होंने आगे कहा कि सरकार और सेना ने पूरी तैयारी के साथ इस हमले का जवाब दिया.
October 2, 2025 09:14 IST
RSS Vijayadashami Utsav Live: संघ में अस्पृश्यता या जातिगत छुआछूत नहीं - रामनाथ कोविंद
आरएसएस विजयादशमी उत्सव लाइव: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘संघ की विचारधारा और स्वंयसेवकों से मिलने का अवसर 1991 के आम चुनाव के दौरान हुआ. उस चुनाव अभियान के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों से मिलने का अवसर मिला. अब भी समाज के कई लोगों को यह जानकारी नहीं है कि संघ में किसी भी तरह अस्पृश्यता या जातिगत कोई छुआछूत नहीं है. संघ में किसी प्रकार का जातिगत भेदभाव नहीं होता है. इस संदर्भ में 2001 मे लाल किले के परिसर में आयोजित दलित संगम रैली का मैं जिक्र करना चाहूंगा. कुछ लोग अटलजी को दलित विरोधी होने का दुष्प्रचार करते थे. अटलजी ने कहा था हम अंबेडकरवादी है. भीम स्मृति अर्थात भारत का संविधान. मनु स्मृति के आधार पर हमारी सरकार काम नहीं करेगी. हमारी सरकार भीम स्मृति अर्थात भारत के संविधान पर काम करेंगी. यह अटलजी ने कहा था. राष्ट्रपति पद का निर्वहन करते हुए मैंने संवैधानिक मूल्यों को बाबा साहब के मूल्यों को प्राथमिकता दी.’
October 2, 2025 08:56 IST
RSS Vijayadashami Utsav Live: सबसे बड़ी स्वंयसेवी संस्था का शताब्दी समारोह संपन्न हो रहा - रामनाथ कोविंद
आरएसएस विजयादशमी उत्सव लाइव: आरएसएस के विजयादशमी उत्सव में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘सभी को विजयदशमी की हार्दिक बधाई. सुखद संयोग है कि आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्रीजी की जयंती है. मैं इस अवसर पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. सबसे बड़ी स्वंयसेवी संस्था का शताब्दी समारोह संपन्न हो रहा है. बाबा साहब की दीक्षा भूमि का दर्शन करने का सौभाग्य मिला. हेडगेवार, श्रीगुरुजी, रज्जू भैया के प्रति हार्दिक श्रदाजंली अर्पित करता हूं. डॉ. हेडगेवार ने संगठन का जो पौधा लगाया, गुरुजी ने उसकी जड़ें मजबूत की और रज्जू भैया ने आर्थिक बदलाव के बीच संघ को मार्गदर्शन दिया.
October 2, 2025 07:54 IST
RSS Vijayadashami Utsav Live: विजयादशमी बुराई और असत्य पर अच्छाई और सत्य की विजय का प्रतीक - पीएम मोदी
आरएसएस विजयादशमी उत्सव लाइव: विजयादशमी के महापर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, ‘ विजयादशमी बुराई और असत्य पर अच्छाई और सत्य की विजय का प्रतीक है. मेरी कामना है कि इस पावन अवसर पर हर किसी को साहस, बुद्धि और भक्ति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा मिले. देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’
October 2, 2025 07:45 IST
RSS Vijayadashami Utsav Live: मोहन भागवत ने की शस्त्र पूजा, साथ में रहे रामनाथ कोविंद
आरएसएस विजयादशमी उत्सव लाइव: आरएसएस का इस बार का खास विजयादशमी उत्सव नागपुर के रेशमबाग में शुरू हो चुका है. मोहन भागवत ने शस्त्र पूजा के साथ की इसकी शरुआत की. इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मौजूद रहे. मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित रहे.
October 2, 2025 07:04 IST
RSS Vijayadashami Utsav Live: पीएम मोदी का संबोधन एक स्वयंसेवक के विचारों की अभिव्यक्ति : दिनेश शर्मा
आरएसएस विजयादशमी उत्सव लाइव: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने प्रेरणादायक बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन केवल एक नेता का भाषण नहीं, बल्कि एक समर्पित संघ स्वयंसेवक का अपने परिश्रम और विचारों का भावपूर्ण उद्गार था. प्रधानमंत्री का संबोधन न केवल संघ के शताब्दी समारोह का उत्सव था, बल्कि यह देश को एकजुट और आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान भी था. दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की प्रमुख बातों पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि संघ की शाखाएं यज्ञ की वेदियों के समान हैं, जो समाज को एकता और समरसता का संदेश देती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कुआं, मंदिर और श्मशान में कोई भेद नहीं होना चाहिए. यह विचार जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाषाई पूर्वाग्रहों को नकारता है. संघ और इसके स्वयंसेवक इन भेदभावों के खिलाफ निरंतर संघर्ष कर रहे हैं.’
October 2, 2025 06:28 IST
RSS Vijayadashami Utsav Live: स्वयंसेवक करेंगे दिल्लीभर में पथ संचलन, आरएसएस शताब्दी वर्ष का होगा आगाज़
आरएसएस विजयादशमी उत्सव लाइव: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शताब्दी वर्षगांठ पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में स्वयंसेवक पथ संचलन करेंगे. 1925 में विजयादशमी के दिन डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा स्थापित आरएसएस इस गुरुवार को अपनी 100 वर्ष की यात्रा पूरी कर लेगा. दिल्ली प्रांत इकाई ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘संघ स्थापना दिवस पर इस वर्ष मंडल स्तर पर पथ संचलन किया जाएगा. दिल्ली में यह 346 स्थानों पर आयोजित होगा.’ बयान में कहा गया, ‘पथ संचलन में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में दस्ता बनाकर बैंड की धुन पर विभिन्न बस्तियों और कॉलोनियों से होकर गुजरेंगे. समाज के सभी वर्ग उनके स्वागत में पुष्पवर्षा करेंगे.’ पथ संचलन के समापन पर वरिष्ठ पदाधिकारी स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे. संघ की संगठनात्मक संरचना में सबसे निचली इकाई ‘शाखा’ होती है. मंडल सबसे छोटा सामूहिक स्तर है, जहां शाखाओं की संख्या 3 से 10 तक हो सकती है.
October 2, 2025 06:24 IST
RSS Vijayadashami Utsav Live: संघ के विजयादशमी कार्यक्रम में विदेशी मेहमान आमंत्रित
आरएसएस विजयादशमी उत्सव लाइव: संघ के विजयादशमी उत्सव में लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलित, दक्षिण भारत की कंपनी डेक्कन समूह से केवी कार्तिक और बजाज समूह से संजीव बजाज को भी आमंत्रित किया गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने इस उत्सव में विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रित किया है. इसमें घाना, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, यूके, यूएसए शामिल हैं.
October 2, 2025 06:23 IST
RSS Vijayadashami Utsav Live: पीएम मोदी ने जारी किया था स्पेशल डाक टिकट
आरएसएस विजयादशमी उत्सव लाइव: PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह में बुधवार को नई दिल्ली में कहा कि संघ के स्वयंसेवकों ने कभी कटुता नहीं दिखाई. चाहे प्रतिबंध लगे, या साजिश हुई हो, सभी का मंत्र रहा है कि जो अच्छा है, जो कम अच्छा, सब हमारा है. उन्होंने इस मौके पर RSS के योगदान को दर्शाने वाला स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया. उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक जो लगातार देश सेवा में जुटे हैं. समाज को सशक्त कर रहे हैं, इसकी भी झलक इस डाक टिकट में है. मैं इसके लिए देश को बधाई देता हूं.
Location :
Nagpur,Maharashtra
First Published :
October 02, 2025, 06:19 IST

3 weeks ago
