पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का ऐलान कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकियों को चुन-चुनकर मारने की बात कही, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी. इस बीच, पाकिस्तान ने अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया, जिससे हजारों लोग फंस गए हैं. दूसरी ओर, पंजाब-हरियाणा में पानी को लेकर विवाद गहरा गया है, और देश के कई हिस्सों में विकास और सामाजिक मुद्दों पर हलचल तेज है.
आइए, पिछले 24 घंटों की 10 बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं…
अमित शाह का ऐलान
गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले का बदला लेने का ऐलान किया. श्रीनगर में एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद उन्होंने कहा, ‘आतंकियों को चुन-चुनकर मारेंगे. पहलगाम में मारे गए लोगों का हिसाब लिया जाएगा.’ NIA ने जांच तेज कर दी है, और एलओसी पर सैन्य कार्रवाई की तैयारी चल रही है.
पाकिस्तान ने बंद किया अटारी-वाघा बॉर्डर
पहलगाम हमले के बाद भारत के सख्त रुख से बौखलाए पाकिस्तान ने अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया. अपने नागरिकों की वापसी में आनाकानी कर रहे पाकिस्तान की वजह से हजारों लोग बॉर्डर पर फंस गए हैं. भारत ने इसे अमानवीय कदम करार दिया.
हाफिज सईद के नई ठिकाने की खबर
न्यूज18 इंडिया ने सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से खुलासा किया कि पहलगाम हमले से पहले हाफिज सईद को लाहौर की एक छावनी में शिफ्ट कर दिया गया. भारत के डर से वह पाकिस्तानी सेना की निगरानी में रह रहा है. लश्कर-ए-तैयबा का यह सरगना हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.
पंजाब-हरियाणा में पानी को लेकर तनाव
पंजाब और हरियाणा के बीच पानी का विवाद गहरा गया. पंजाब सरकार ने नंगल डैम पर ताला लगा दिया, जिसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों की बैठक बुलाई. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आज चंडीगढ़ में ऑल पार्टी मीटिंग होगी.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज बैठक होगी, जिसमें जातिगत जनगणना पर चर्चा होगी. इस बीच, सरकार ने भी जनगणना की तैयारी शुरू कर दी है. जिओ-फेंसिंग और AI तकनीक का उपयोग करते हुए यह जनगणना पूरी तरह डिजिटल होगी.
बंगाल बीजेपी में तकरार
दिलीप घोष की दीघा यात्रा ने बंगाल बीजेपी में तनाव बढ़ा दिया. सुकांत मजूमदार ने इस कदम का विरोध करते हुए कहा कि पार्टी इसे समर्थन नहीं देती. पलटवार में घोष ने कहा, ‘कुछ बाहरी लोग बीजेपी पर कब्जा करना चाहते हैं.’ यह विवाद पार्टी में दरार को उजागर करता है.
केरल और आंध्र प्रदेश को PM मोदी की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल और आंध्र प्रदेश को बड़ी सौगात दी. केरल में एक नए बंदरगाह का लोकार्पण किया गया, जबकि आंध्र में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई. इन परियोजनाओं की लागत करोड़ों रुपये है.
शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना का अभ्यास
शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर आज भारतीय वायुसेना का विशेष अभ्यास होगा. राफेल, मिराज, और जगुआर जैसे लड़ाकू विमान अपनी उड़ान कला का प्रदर्शन करेंगे. यह अभ्यास सैन्य तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है.
नैनीताल में दुष्कर्म के बाद बवाल
नैनीताल में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में तनाव बढ़ गया. आरोपी उस्मान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पेशी के दौरान वकीलों ने उस पर हमला करने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों के पथराव के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले
उत्तराखंड में आज सुबह 7 बजे श्री बाबा केदारनाथ के कपाट विधि-विधान के साथ खोल दिए गए. मंदिर को 13 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया. हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँचे. यह धार्मिक आयोजन शांति और भक्ति का प्रतीक है.
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान जहां अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए दुनिया के सामने ताकत दिखाने की कोशिश कर रहा है. वहीं भारत मौन रहकर ठोस जवाबी रणनीति पर काम कर रहा है. चाहे जमीन हो, आकाश हो या अब साइबर स्पेस- भारतीय सेना हर चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है.