सोनिया-राहुल हाजिर हों… नेशनल हेराल्‍ड केस में तीसरी बार पेश होने का फरमान

11 hours ago

Last Updated:May 02, 2025, 17:23 IST

Rahul Gandhi News: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को पटियाला हाउस कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने 8 मई 2025 को पेश होने का आदेश दिया है. 10 साल में यह तीसर...और पढ़ें

सोनिया-राहुल हाजिर हों… नेशनल हेराल्‍ड केस में तीसरी बार पेश होने का फरमान

कोर्ट ने पेशी वारंट जारी किया. (file Photo)

Rahul Gandhi News: नेशनल हेराल्‍ड केस में एक बार फिर गांधी परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही . दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को इस केस में नोटिस जारी किया है. यह मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा ईडी का केस है. स्‍पेशल कोर्ट के जज विशाल गोगने ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए पेशी वारंट जारी किया. यह पिछले 10 सालों में तीसरा मौका है जब नेशनल हेराल्‍ड केस में गांधी परिवार की जिला आदलत में पेशी होगी.

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को सबसे पहले 19 दिसंबर 2015 को दोनों दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए और जमानत प्राप्त की. 9 दिसंबर 2015 को दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी उनकी पेशी हुई. इसके बाद साल 2022 में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के लिए राहुल 13 जून और सोनिया 21 जुलाई को पेश हुए थे.

8 मई को पेश होंगे राहुल-सोनिया
आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने नोटिस जारी कर दोनों को 8 मई 2025 को पेश होने के लिए कहा है.न्यायाधीश ने कहा, ‘‘किसी भी स्तर पर पक्ष रखने का अधिकार निष्पक्ष सुनवाई की जान है.’’ उन्होंने मामले की अगली सुनवाई आठ मई के लिए तय की. हाल में आरोपपत्र दाखिल करने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2021 में अपनी जांच शुरू की थी, जब एक मजिस्ट्रेट अदालत ने 26 जून 2014 को भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर एक निजी शिकायत पर संज्ञान लिया था.

क्‍या है नेशनल हेराल्‍ड मामला?
ईडी ने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, उनके सांसद बेटे राहुल गांधी, कांग्रेस के दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीस के अलावा अन्य नेताओं और एक निजी कंपनी ‘यंग इंडियन’ आपराधिक साजिश में शामिल हैं. इन सभी पर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) से संबंधित 2,000 करोड़ रुपये से अधिक रकम की संपत्तियों का गलत तरह से अधिग्रहण कर मानी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप है. सोनिया और राहुल यंग इंडियन के शेयरधारक हैं और दोनों के पास 38-38 प्रतिशत शेयर.

homenation

सोनिया-राहुल हाजिर हों… नेशनल हेराल्‍ड केस में तीसरी बार पेश होने का फरमान

Read Full Article at Source