Last Updated:April 20, 2025, 12:28 IST
JD Vance India Visit Schedule: टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका और भारत लगातार अपने संबंधों को और मजबूत करने में जुटा है. पहले नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए और अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मोस्ट ट्रस्टेड लेफ...और पढ़ें

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. (फोटो: एपी)
नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अमेरिका की सत्ता दोबारा संभाली है, दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश की नीतियों में कुछ मौलिक बदलाव आए हैं. ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी के तहत न दोस्त को बख्शा और न दुश्मनों को छोड़ा. इसके साथ ही नए समीकरण बनाने की भी शुरुआत की गई. इन सब गतिविधियों के बीच भारत और अमेरिका अपने संबंधों को नई ऊंचाई देने में जुटे हैं. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था. अब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. वह सोमवार सुबह तकरीबन 10 बजे भारत पहुंचेंगे. पीएम मोदी और वेंस के बीच सोमवार शाम को ही द्विपक्षीय वार्ता होगी. अमेरिका के उपराष्ट्रपति इसके बाद जयपुर जाएंगे और फिर वहीं से आगरा भी जाएंगे. इन सबसे पहले वह अक्षरधाम मंदिर जाएंगे. उनकी यात्रा का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 20, 2025, 12:28 IST