पहले आंखें पोंछीं, फिर खुद को संभाला... CM गुप्ता क्यों नहीं रोक पाईं आंसू?

3 hours ago

Last Updated:March 15, 2025, 18:28 IST

Delhi News Live Updates:दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान CM रेखा गुप्ता भावुक हुईं. जानिए रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा के बीच भाई-बहन के रिश्ते और उनके साझा संकल्...और पढ़ें

पहले आंखें पोंछीं, फिर खुद को संभाला... CM गुप्ता क्यों नहीं रोक पाईं आंसू?

साहिब सिंह वर्मा की जयंती पर आयोजित सभा के दौरान सीएम रेखा गुप्ता भावुक हो गईं

हाइलाइट्स

साहिब सिंह के योगदान और सादगी भरे व्यक्तित्व को याद करते हुए माहौल भावुक हुआ.रेखा गुप्ता अपनी पहले अपनी आंखें पोंछी और फिर खुद को संभाला.प्रवेश वर्मा के साथ भाई-बहन का रिश्ता है: रेखा गुप्ता

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा की जयंती पर आज यानी शनिवार को राजधानी में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल हुईं. सभा के दौरान साहिब सिंह वर्मा के योगदान और सादगी भरे व्यक्तित्व को याद करते हुए माहौल भावुक हो गया. इस दौरान रेखा गुप्ता अपनी पहले अपनी आंखें पोंछी और फिर खुद को संभालते हुए नजर आईं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जब मंच पर बैठने के दौरान और जब बोलने आईं, तो पूर्व मुख्यमंत्री के संघर्षों और दिल्ली के विकास में उनके योगदान को याद करते-करते उनकी आंखें नम हो गईं.

रेखा गुप्ता ने कहा कि साहिब सिंह वर्मा ने हमेशा गरीब, मजदूर और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की आवाज उठाई. उनका जीवन हमारे लिए आदर्श है. आज उन्हें याद करते हुए मेरा मन भर आया है. सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिनमें दिल्ली के कई वरिष्ठ नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और वर्मा जी के परिवार के सदस्य शामिल थे. सभी ने साहिब सिंह वर्मा की ईमानदारी, सादगी और समाजसेवा के लिए किए गए कार्यों को याद किया.

दिल्लीवालों को मिली बड़ी खबर, अब यूपी-हरियाणा का छोड़िए चक्कर, गजब है CM का यह प्लान

प्रवेश वर्मा सीएम होते तो कोई फर्क नहीं पड़ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि वह अपने कैबिनेट सहयोगी प्रवेश वर्मा, जो पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं के साथ भाई-बहन का रिश्ता है. सीएम गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वह प्रवेश वर्मा के साथ मिलकर स्वर्गीय भाजपा नेता के दिल्ली के सपनों को पूरा करेंगी. मुडका में साहिब सिंह वर्मा की 82वीं जयंती पर उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, गुप्ता ने कहा कि प्रवेश वर्मा को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता था और वह मंत्री होतीं, तो भी उनके लिए कोई फर्क नहीं पड़ता.

बहन सीएम और भाई मंत्री है
सीएम ने आगे कहा कि भारतीय समाज में बड़ी बहन को अक्सर पहले जिम्मेदारी सौंपी जाती है. उन्होंने कहा कि यह स्वागत करते हुए कि ‘बहन’ अब दिल्ली की मुख्यमंत्री है, जबकि ‘भाई’ मंत्री के रूप में सेवा कर रहा है. गुप्ता, जो परवेश वर्मा के साथ खड़ी थीं, ने कहा कि वह भाजपा नेता के साथ भाई-बहन का रिश्ता साझा करती हैं और यह भी कहा कि साहिब सिंह वर्मा के एक बच्चे मुख्यमंत्री हैं, जबकि दूसरा मंत्री है. गुप्ता ने स्वर्गीय नेता के दिल्ली के विकास में योगदान की सराहना की और उनके काम को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हम साहिब सिंह वर्मा के अधूरे काम को आगे बढ़ाने के लिए भाई-बहन की तरह मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय नेता को सभी के जीवन में, जिसमें उनका अपना भी शामिल है, एक मार्गदर्शक शक्ति के रूप में वर्णित किया.

प्रवेश वर्मा ने क्या कहा?
एक घटना को याद करते हुए, गुप्ता ने कहा कि जब वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष बनीं, तो उस समय के मुख्यमंत्री साहिब सिंह ने उन्हें बधाई देने और प्रोत्साहित करने के लिए बुलाया था. अपने पिता की दीर्घकालिक विकास परियोजनाओं की दृष्टि को उजागर करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम ऐसे काम करने का लक्ष्य रखते हैं जो केवल पांच साल के लिए नहीं, बल्कि अगले 50 सालों के लिए लाभकारी होंगे. 15 मार्च, 1943 को मुंडका गांव में जन्मे साहिब सिंह वर्मा ने 27 फरवरी, 1996 से 12 अक्टूबर, 1998 तक दिल्ली के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

March 15, 2025, 18:20 IST

homedelhi-ncr

पहले आंखें पोंछीं, फिर खुद को संभाला... CM गुप्ता क्यों नहीं रोक पाईं आंसू?

Read Full Article at Source