पहले चरण का मतदान: 16.63 करोड़ वोटर करेंगे 1625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

2 weeks ago

नई दिल्ली. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पहले चरण की वोटिंग से पहले वोटरों से मतदान में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग की मतदाताओं से अपील के वीडियो के मुताबिक भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भारतीय मतदाताओं से आगामी आम चुनाव 2024 में हिस्सा लेने का आग्रह किया है. राजीव कुमार लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि चुनाव भारत के लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत अभिव्यक्ति हैं. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मतदान के अनुभव को शांतिपूर्ण, आरामदायक और सुखद बनाने के लिए बहुत मेहनत की है.

पहले चरण में 102 संसदीय सीटों पर वोटिंग
आम चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को 21 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों (सामान्य- 73; एसटी-11; एससी-18) और 92 विधानसभा क्षेत्रों के लिए होगा. अरुणाचल और सिक्किम में राज्य विधानसभा चुनाव भी साथ हो रहे हैं. इसमें सभी चरणों के मुकाबले संसदीय क्षेत्रों की संख्या सबसे अधिक है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे खत्म होगा. पहले चरण के चुनाव में चुनाव आयोग के मुताबिक 18 लाख से अधिक मतदान अधिकारी 16.63 करोड़ से अधिक मतदाताओं का स्वागत करेंगे. इसके लिए 1.87 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष: 8.23 करोड़ महिला और 11,371 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. 35.67 लाख पहली बार वोट देने वाले मतदाता वोट डालने वाले हैं. 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं.

चुनाव मैदान में 1625 उम्मीदवार
चुनाव मैदान में 1625 उम्मीदवार (पुरुष 1491; महिला-134) मैदान में हैं. मतदान और सुरक्षा कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए 41 हेलीकॉप्टर, 84 विशेष ट्रेनें और लगभग 1 लाख वाहन तैनात किए गए हैं. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से चुनाव कराने के लिए कई निर्णायक कदम उठाए हैं. मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित करने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रूप से केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. 50 फीसदी से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. सभी मतदान केन्द्रों पर माइक्रो पर्यवेक्षकों की तैनाती के साथ ही 361 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं. जिनमें 127 सामान्य पर्यवेक्षक, 67 पुलिस पर्यवेक्षक, 167 फाइनेंसियल पर्यवेक्षक तैनात किए गए है. इसके साथ ही 85 साल से अधिक उम्र के 14.14 लाख से अधिक वोटर पंजीकृत हैं और 13.89 लाख दिव्यांग वोटर हैं. 85 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग मतदाताओं और मतदान केंद्रों पर आने का निर्णय लेने वालों को पिक एंड ड्रॉप सुविधा दी गई है. पीडब्ल्यूडी मतदाता ईसीआई सक्षम ऐप के माध्यम से व्हीलचेयर ब्रेल सुविधाएं भी बुक कर सकते हैं. 102 संसदीय क्षेत्रों में स्थानीय थीम के साथ मॉडल मतदान केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. 5000 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से सुरक्षा कर्मचारियों सहित महिलाओं द्वारा किया जाएगा और 1000 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) द्वारा किया जाएगा.

मतदाताओं के लिए हर जरूरी सुविधा
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हर मतदान केंद्र भूतल पर ही बनाया गया है और वहां मतदाताओं के लिए पीने का पानी, शौचालय, शेड, रैंप, व्हीलचेयर, हेल्प डेस्क और स्वयंसेवक मौजूद होंगे. मतदाताओं को उनके निवास पर मतदाता सूचना पर्चियां भी भेजी गई हैं. राजीव कुमार ने गर्मी की तपन को कबूल किया हैं और मतदाताओं को कहा कि उन्हें इससे बचने के लिए सभी सावधानियां बरतनी चाहिए. हालांकि उन्हें भरोसा जताया कि भारतीय मतदाताओं का जोश गर्मी को मात दे देगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मतदाताओं को याद दिलाया कि वे अपना सांसद चुन रहे हैं और केंद्र और चार राज्यों में सरकार तय कर रहे हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे इसके जरिये अपने लिए, अपने परिवार और बच्चों के लिए और देश के लिए काम कर रहे हैं. राजीव कुमार ने एक वोट की ताकत पर जोर दिया और वह महात्मा गांधी का हवाला दिया जिन्होंने कहा था कि “लोकतंत्र एक ऐसी चीज है जो कमजोरों को भी ताकतवरों के बराबर ही मौका देता है.” राजीव कुमार ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने एक वोट की ताकत को कम न आंकें. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बाहर आएं और मतदान करें. साथ ही अपने परिवार और दोस्तों को वोट देने के लिए कहें और अपने आस-पास के सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने युवाओं से वोटिंग में भागीदारी को बढ़ाने की अपील की.

.

Tags: 2024 Loksabha Election, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajiv kumar

FIRST PUBLISHED :

April 18, 2024, 15:54 IST

Read Full Article at Source