पहले लाल बत्‍ती गई, फिर अफसरी भी छिनी… अब जेल जाएगी पूजा खेडकर?

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

पहले लाल बत्‍ती गई, फिर अफसरी भी छिनी… अब जेल जाएगी पूजा खेडकर? 24 घंटे में कोर्ट सुनाएगी फैसला

नई दिल्‍ली. महाराष्‍ट्र में सेवाएं दे चुकी ट्रेनी आईएएस अधिकारी रही पूजा खेडकर की अफसरी को अब पूरी तरह से खत्‍म कर दिया गया है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने बुधवार को यह ऐलान कर दिया कि पूजा के ट्रेनी आईएएस अधिकारी के टैग को खत्‍म कर दिया गया है. यानी पद से हटाए जाने के बाद पहले उनकी लाल बत्‍ती छिनी और अब अफसरी भी हाथ से फिसल गई. इतना ही नहीं यूपीएससी की तरफ से यह बताया गया कि भविष्‍य में भी उनके इस प्रतिष्ठित परीक्षा में बैठने पर बैन लगा दिया गया है. अब बड़ा सवाल यह है कि क्‍या पूजा खेड़कर अपने कृत्‍य के लिए जेल जाएगी या नहीं.

यूपीएससी की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर दिल्‍ली पुलिस ने पूजा खेडकर के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया था. सिविल सेवा आयोग का दावा था कि पूजा ने सिस्‍टम का मिसयूज किया. इससे पहले की पुलिस इस मामले की जांच में तेजी लाती, पूजा खेडकर ने दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका लगाई. इस याचिका में कहा गया कि उन्‍हें दिल्‍ली पुलिस से अरेस्‍ट किए जाने का खतरा है. लिहाजा उन्‍हें एंटी-सेपेट्री बेल दी जाए.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश देवेंद्र कुमार जंगाला ने बुधवार को खेडकर की याचिका पर दलीलें सुनीं और अपने आदेश को एक अगस्‍त तक के लिए सुरक्षित रख लिया. यूपीएससी की ओर से पेश हुए वकील ने आवेदन का विरोध करते हुए दावा किया कि उन्होंने “सिस्टम को धोखा दिया है”. उन्‍होंने कानून और कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग किया है. उसके द्वारा कानून का दुरुपयोग करने की संभावना अभी भी बनी हुई है. वह एक साधन संपन्न व्यक्ति है. लिहाजा उन्‍हें किसी प्रकार की छूट नहीं दी जानी चाहिए.

Tags: Maharashtra News, Patiala House Court, Upsc exam

FIRST PUBLISHED :

July 31, 2024, 16:51 IST

Read Full Article at Source