Last Updated:May 07, 2025, 10:16 IST
Mock Drill in railway Station- पाकिस्तान पर अटैक के बाद अगर आप आज ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. रेलवे स्टेशन में अचानक हलचल बढ़ जाए या असमान्य सा होने लगे. तो आप घबराएं नही...और पढ़ें

रेलवे स्टेशनों पर चलेगी मॉक ड्रिल.
नई दिल्ली. ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर पर हलचल बढ़ गयी है. इस हमले से पाकिस्तान बौखला गया है. लेकिन आप आज ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. रेलवे स्टेशन में अचानक हलचल बढ़ जाए या असमान्य सा होने लगे. या फिर रेलवे स्टेशनों पर अचानक से एनडीआरएफ की टीम रिस्क्यू करने पहुंच जाए. तो आपको घबरना नहीं है. क्योंकि आज मॉक ड्रिल होनी है. इसमें रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं.
गृह मंत्रालय के आदेश पर सिविल डिफेंस प्रोग्राम के तहत युद्ध से पहले की तैयारी के लिए आज एक बड़ी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी. इस ड्रिल में तमाम रेलवे स्टेशन शामिल हैं. साउथ सेंट्रल रेलवे के तीन रेलवे स्टेशनों काचीगुड़ा (हैदराबाद डिवीजन), रायचूर (गुंटकल डिवीजन) और औरंगाबाद (नांदेड़ डिवीजन) समेत कई स्टेशन इस लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि राजधानी दिल्ली और आसपास के तमाम स्टेशनों पर मॉक ड्रिल की सूचना नहीं है.
स्टेशनों पर अचानक होगी हलचल
इस ड्रिल में एक हमले की स्थिति बनाकर आपातकालीन तैयारी और अलग-अलग विभागों के बीच तालमेल की जांच की जाएगी. इसमें हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे, अंधेरा करने का अभ्यास होगा, लोगों को सुरक्षित निकालने की प्रैक्टिस होगी और सिविल डिफेंस सेवाओं की जांच होगी. इसमें आग बुझाने, बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) और रेस्क्यू ऑपरेशन जैसी चीजें शामिल होंगी. अगर आपके स्टेशन पर भी इसी तरह की हलचल हो तो आप घबराएं नहीं. यह मॉक ड्रिल का हिस्सा है.
ब्लैक आउट किया जाएगा
ड्रिल के दौरान रेलवे स्टेशनों पर अंधेरा किया जाएगा. गैर-जरूरी लाइटें बंद की जाएंगी और खिड़कियों को ढक दिया जाएगा. इस ड्रिल का मकसद रेलवे कर्मचारियों और स्टेशनों की आपात स्थिति में तैयारी को मजबूत करना है, ताकि युद्ध जैसी स्थिति में बेहतर जवाब दिया जा सके.
Location :
New Delhi,Delhi