पाक की अब्दाली मिसाइल कितनी घातक? हमारी अग्नि से पहले तो पृथ्वी-2 ही फोड़ देगी

14 hours ago

Last Updated:May 03, 2025, 14:44 IST

Abdali Missile News: पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ा है. इस बीच पाकिस्तान ने अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया है. लेकिन उसे पता नहीं कि भारत के पास इससे अधिक घातक मिसाइलें हैं.

पाक की अब्दाली मिसाइल कितनी घातक? हमारी अग्नि से पहले तो पृथ्वी-2 ही फोड़ देगी

पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान ने अब्दाली मिसाइल का टेस्ट किया

हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया.अब्दाली मिसाइल की रेंज 450 किलोमीटर है.भारत के पास अग्नि-5 और पृथ्वी-2 जैसी घातक मिसाइलें हैं.

Abdali Missile News: पहलगाम अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान जंग के मुहाने पर हैं. भारत के संभावित हमले से पाकिस्तान खौफजदा है. इस बीच पाकिस्तान ने एक मिसाइल का टेस्ट कर अपनी खोखली शक्ति का प्रदर्शन किया है. जी हां, पाकिस्तान का दावा है कि उसने अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल टेस्ट किया है. पाकिस्तान की यह अब्दाली सतह-से-सतह मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है. इस मिसाइल की रेंज करीब 450 किलोमीटर है. पहलगाम अटैक के बाद अब्दाली मिसाइल का टेस्ट यह बताता है कि पाकिस्तान अपनी सैन्य ताकत दिखाना चाह रहा है. वह भारत को उकसा रहा है. 22 अप्रैल को पहलगाम अटैक में 26 टूरिस्टों की हत्या हुई थी. इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान और आईएसआई का हाथ सामने आया है. चलिए जानते हैं कि पाक की यह मिसाइल कितनी घातक है.

दरअसल, अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट कर पाकिस्तान ने भारत को उकसाया है. भारत अब तक सयंम से काम ले रहा है. मगर उसकी इस हरकत का अंजाम और बुरा हो सकता है. अगर भारत उस पर अटैक करेगा तो वह कहीं का नहीं रहेगा. पाकिस्तान की अब्दाली को फुस्स करने के लिए भारत के पास कई मिसाइल हैं. बहरहाल, अब्दाली मिसाइल एक विपन सिस्टम यानी हथियार प्रणाली है. यह एक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. पाकिस्तान ने इसे टेस्ट को ‘एक्सरसाइज इंडस’ नाम दिया है. इस अब्दाली मिसाइल के रेंज की बात करें तो यह करीब 450 किलोमीटर तक है.

कितनी घातक है अब्दाली
अब्दाली मिसाइल को हटफ-2 के नाम से भी जाना जाता है. पाकिस्तान के अंतरिक्ष अनुसंधान आयोग ने इसे बनाया है. इसकी मारक क्षमता 450 किलोमीटर है. यानी यह शॉर्ट रेंज की मिसाइल है. अब्दाली बैलेस्टिक मिसाइल हटफ-1 का एडवांस्ड वर्जन है. पाकिस्तान का दावा है कि यह आधुनिक नेविगेशन सिस्टम से लैस है. इसके कारण ही यह सटीक निशाना लगाने में सक्षम है. हालांकि, यह मिसाइल न्यूक्लियर वारहेड ले जाने में सक्षम नहीं है. मगर इतना जरूर है कि यह मिसाइल पारंपरिक विस्फोटकों के साथ रणनीतिक ठिकानों, सैन्य अड्डों और शहरों को निशाना बना सकती है.

भारत के पास है अब्दाली का जवाब
इसकी रेंज चूंकि 450 किलोमीटर है. इसका मतलब है कि पाकिस्तान अगर इसे फायर करता है तो भारत के सीमावर्ती राज्य मसलन राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर इसकी चपेट में आ सकते हैं. हालांकि, भारत के पास उसेस भी खतरनाक और घातक मिसाइल हैं. सच कहें तो भारत की तुलना में अब्दाली मिसाइल की तकनीक सीमित है. भारत के पास अग्नि-5 (रेंज 5,000-8,000 किमी) और K-4 SLBM (3,500 किमी रेंज) जैसी लंबी दूरी की मिसाइलें हैं, जो पाकिस्तान के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकती हैं. इसके अलावा भारत का S-400 और स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम अब्दाली जैसे हथियारों को चुटकी में मसल सकता है. वैसे पाकिस्तान की अब्दाली मिसाइल को जवाब देने के लिए अग्नि-5 से पहले पृथ्वी-2 भी काफी है. इसकी भी रेंज करीब 350 किमी से अधिक है.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homeknowledge

पाक की अब्दाली मिसाइल कितनी घातक? हमारी अग्नि से पहले तो पृथ्वी-2 ही फोड़ देगी

Read Full Article at Source