Last Updated:August 10, 2025, 12:02 IST
एयरफोर्स प्रमुख के बयान के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोला. अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी की साख चूर-चूर हो गई है. हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस को शर्मसार बताया.

एयर फोर्स प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के हालिया बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. एयरफोर्स प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान केंद्र सरकार द्वारा सेना को पूरी आजादी देने का श्रेय दिया, जबकि राहुल गांधी ने संसद में दावा किया था कि सरकार ने वायु सेना के पायलटों के हाथ बांध दिए थे. हाल ही में संसद में एक विशेष चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि सरकार ने वायु सेना पायलटों को पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणालियों पर हमला न करने का आदेश दिया था.
राहुल गांधी ने कहा था कि आपने हमारे पायलटों को हमला करने और पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणालियों का सामना करने को कहा, यानी आपने उनके हाथ पीछे बांध दिए. हालांकि, वायु सेना प्रमुख ने शुक्रवार को इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में कोई सीमा या प्रतिबंध नहीं था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की स्पष्ट राजनीतिक इच्छा शक्ति और निर्देश थे. हम पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में छह पाकिस्तानी विमान नष्ट किए गए. वायु सेना प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई बाधाएं थीं तो वे सेना द्वारा स्वयं बनाई गई थीं. उन्होंने कहा कि हमने खुद तय किया कि हमारी रणनीति क्या होगी. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमें कोई प्रतिबंध नहीं था. हमें योजना बनाने और उसे लागू करने की पूरी आजादी थी.
बीजेपी का तंज
वायु सेना प्रमुख के बयान के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा- वायु सेना प्रमुख के खुलासे के बाद पाकिस्तान और कांग्रेस की मीडिया में सन्नाटा छा गया है. राहुल गांधी ने संसद में खुद को पूरी तरह हास्यास्पद बना लिया. उनकी जो थोड़ी-बहुत साख थी, वह अब चूर-चूर हो गई है. रक्षा बंधन के दिन इस ऑपरेशन का प्रतीकात्मक महत्व सबको समझ आ रहा है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वायु सेना प्रमुख का बयान कांग्रेस को शर्मसार करने वाला है. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने भारत के नुकसान की झूठी बातें फैलाईं, जबकि अब हमारे पास दुश्मन पर किए गए हमले का ठोस सबूत है. दूसरा, उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने सेना की क्षमता पर रोक लगाई, जिसे अब पूरी तरह खारिज कर दिया गया है.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी राहुल गांधी की आलोचना की और कहा कि आप हमेशा झूठ क्यों बोलते हैं? मैंने कई विपक्षी नेताओं को देखा है, जिन्होंने संसद की गरिमा बनाए रखी. आपने न केवल अपनी साख कम की, बल्कि भारत की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाया. बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के दावे को खारिज करने के लिए एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वायु सेना प्रमुख का ऑपरेशन सिंदूर पर बयान शामिल है.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें
First Published :
August 10, 2025, 12:02 IST