क्वेटा2 मिनट पहले
कॉपी लिंक
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार देर रात एक घटना सामने आई। क्वेटा से लाहौर जा रही एक यात्री बस को जोब के पास हथियारबंद आतंकियों ने रोककर 9 यात्रियों को अगवा किया और बाद में गोलियों से भून दिया। य
यह वारदात नॉर्थ बलूचिस्तान के सर धक्का इलाके में हुई, जो लंबे समय से चरमपंथियों की गतिविधियों का केंद्र रहा है। पाकिस्तान सरकार इसे भारत समर्थित साजिश बता रही है।
जोब के असिस्टेंट कमिश्नर नवीन आलम के मुताबिक, हमलावरों ने बस से यात्रियों को उतारा, पहचान की और फिर 9 लोगों को गोली मार दी।
ये सभी शव बरखान जिले के रेखनी अस्पताल भेजे गए हैं। हत्या का तरीका बताता है कि हमलावर पहले से योजना बनाकर आए थे और टारगेटेड किलिंग कर रहे थे।