Last Updated:August 05, 2025, 12:28 IST
Pakistan Spy Case:हरियाणा के पानीपत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार नोमान इलाही के खिलाफ 1600 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है. मामले की अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी.

हाइलाइट्स
नोमान इलाही के खिलाफ 1600 पेज की चार्जशीट दाखिल.वॉट्सएस चेट और वीडियो सबूत शामिल.मामले की अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी.पानीपत. हरियाणा के पानीपस से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार नोमान इलाही के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गहई है. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपी नोमान इलाही के खिलाफ हरियाणा के पानीपत की सीआईए-1 ने 1600 पेज की चार्जशीट पेश की और इसमें सजा दिलाने के लिए सबसे अहम सबूत डिजिटल हैं.
जानकारी के अनुसार, 100 से अधिक पेजोंकी पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट इकबाल काना और अन्य लोगों से वॉट्सएस चेट शामिल है. इसके अलावा वॉट्सएप व फोन कॉल की सीडीआर, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंडियन आर्मी की मूवमेंट की पाकिस्तान भेजी वीडियो और खुफिया जानकारी भी शामिल है. मामले की अगली सुनवाई 13 अगस्त को होनी है.
क्य़ा है मामला
उत्तर प्रदेश के कैराना निवासी नोमान इलाही को पुलिस ने 13 मई को पानीपत के सेक्टर-29 थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. पूछताछ में नोमान ने बताया कि उसने भारत की खुफिया जानकारी आईएसआई एजेंट इकबाल काना से शेयर की है. पुलिस ने उसके कैराना स्थित घर से नोमान समेत 6 पासपोर्ट बरामद किए थे. आरोपी पानीपत में रहता था. गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस ने पानीपत, कैथल, हिसार की ज्योति मल्होत्रा और नूंह से भी जासूसों को पकड़ा था.
फिरोजपुर से आए थे नोमान के खाते में पैसे
नोमान के खाते में पाकिस्तान से हुई फंडिंग पंजाब के माध्यम से हुई थी. पंजाब के फिरोजपुर निवासी एक युवक के खाते से नोमान के खाते में रुपए आए थे और पुलिस को नोमान के खातों में से 3 से 4 ओर खातों की जानकारी मिली है, जिन पर कार्रवाई जारी है. डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चालान कोर्ट में पेश किया है और सारे आरोप प्रूव हुए हैं. हालांकि जांच में नई बात सामने आई है. पैसे के लेन को लेकर डीएसपी ने कहा कि आरोपी को लाखों रुपये का लेनदेन किया गया है और चालान में यह लिखा गया है.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
Location :
Panipat,Panipat,Haryana
First Published :
August 05, 2025, 12:18 IST