Last Updated:July 11, 2025, 12:42 IST
Ajit Doval News: आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की बात कही. पाकिस्तान ने अजीत डोभाल पर आतंकवाद का आरोप लगाया था.

अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया.
हाइलाइट्स
अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया.पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया.आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में डोभाल ने जवाब दिया.Ajit Doval News: ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान खौफजदा है. उसे सपने में भी ब्रह्मोस दिखाई देते हैं. तभी तो वक्त-बेवक्त पाकिस्तान बक-बक करता रहता है. पाकिस्तान खुद आतंकवाद की फैक्ट्री है. मगर उसका भोलापन देखिए कि वह इसके लिए भी भारत को जिम्मेदार ठहराता है. उसकी बचकानी हरकत को अब दुनिया जानती है. भारत ने अपनी कूटनीति से पाकिस्तान को जिस तरह से ग्लोबली एक्सपोज किया है, अब उसकी दाल कभी नहीं गलने वाली. बावजूद इसके आसिम मुनीर और उनके चेले अनाप-शनाब बयानबाजी में लगे हुए हैं. एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अजीत डोभाल का नाम लिया था. आज खुद सामने आकर अजीत डोभाल ने मुंहतोड़ जवाब दिया और उसके ऑपरेशन सिंदूर वाले जख्म को कुरेद दिया.
जी हां, मौका था आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह का. आईआईटी मद्रास के कॉन्वोकेशन में एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया. उन्होंने सबके सामने बताया कि कैसे भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. दरअसल, पाकिस्तान के आईएसपीआर के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक दिन पहले ही अजीत डोभाल का जिक्र किया था.
अजीत डोभाल ने क्या कहा
सबसे पहले जानते हैं कि अजीत डोभाल ने क्या कहा. अजित डोभाल ने शुक्रवार को आसिम मुनीर के जले पर नमक छिड़का. उसके उस जख्म को ताजा किया, जिससे पूरा पाकिस्तान आज भी कराह रहा है. अजीत डोभाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कहा,’ हमें अपनी स्वदेशी तकनीक को विकसित करना होगा. यहां ‘सिंदूर’ का जिक्र हुआ. हमें इस बात पर गर्व है कि इसमें कितना ज्यादा देशी तकनीक का इस्तेमाल हुआ. हमने पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को चुना था, और ये ठिकाने बॉर्डर पर नहीं बल्कि देश के भीतर गहराई में थे. हमने एक भी निशाना नहीं छोड़ा.
अजित डोभाल ने मुनीर के जख्म को किया ताजा
अजीत डोभाल ने आगे कहा, ‘हर लक्ष्य पर सटीक प्रहार हुआ. हमला कहीं और नहीं हुआ. सिर्फ वहीं हुआ, जहां हमें पता था कि वहां कौन मौजूद है. पूरे ऑपरेशन को पूरा करने में केवल 23 मिनट लगे.’ अजित डोभाल ने इंटरनेशनल मीडिया पर भी निशाना साधा और पाकिस्तान के झूठ की पोल खोली. उन्होंने सवाल किया, ‘आप मुझे एक भी फोटो दिखा दीजिए जो भारतीय नुकसान को दर्शाती हो. उन्होंने (New York Times) बहुत कुछ लिखा, लेकिन जो तस्वीरें आईं, उनमें 10 मई से पहले और बाद की पाकिस्तान की 13 एयरबेस की स्थिति दिखाई गई, और फर्क साफ था.’
पाक अपनी नाकामी छिपा रहा
दरअसल, बीएलए यानी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी हुकूमत और मुनीर सेना की नाक में दम कर रखा है. बीएलए लगातार पाकिस्तान में अटैक कर रही है. बीएलए के लड़ाके पाक सेना का काल बन चुके हैं. पाकिस्तानी सेना उससे निपटने में नाकाम साबित हो रही है. ऐसे में अपनी नाकामी छिपाने के लिए पाकिस्तान बीएलए के हमलों का ठीकरा भारत पर फोड़ रहा है. यही वजह है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और उनके प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी बिना किसी सबूत के भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को इस मामले में घसीटा है.
पाक ने अजीत डोभाल का नाम क्यों लिया
अहमद शरीफ चौधरी ने अजीत डोभाल का नाम लिया और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर पाकिस्तान में आतंकवाद का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया था. उन्होंने पाक स्थित आतंकवादी समूहों को भारतीय समर्थन का आरोप लगाया. वहीं, पाकिस्तानी सेना के प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने दावा किया कि भारत प्रॉक्सी के जरिए पाकिस्तान को अस्थिर करने में लगा है. हालांकि, इस हकीकत से दुनिया वाकिफ है कि पाकिस्तान ही आतंकवाद का जनक है.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi