पाकिस्तान ने चली भारत को भटकाने की चाल, जयशंकर ने पहले ही पलट दिया पूरा खेल

9 hours ago

Last Updated:April 26, 2025, 14:43 IST

India-Pakistan Tension: पहलगाम में हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. भारत ने सिंधु जल समझौता को रद्द करने का ऐलान किया तो पड़ोसी देश बिलबिला उठा.

पाकिस्तान ने चली भारत को भटकाने की चाल, जयशंकर ने पहले ही पलट दिया पूरा खेल

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्‍तान की चाल की ऐसी काट निकाली की पीएम शाहबाज शरीफ की सरकार मुंह ताकते रह गई. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

पहलगाम में हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार पर पाकिस्‍तान की साजिश फेलविदेश एस. जयशंकर ने निकाली ऐसी काट, कुछ न कर सके पाकिस्‍तानीभारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ डिप्‍लोमेटिक वॉर शुरू कर बैकफुट पर ला दिया

नई दिल्‍ली. जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में निर्दोष हिन्‍दू पर्यटकों की हत्‍या के बाद भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों में तल्‍खी आ गई है. तनव इस कदर बढ़ा है कि भारत ने सिंधु जल समझौता को सस्‍पेंड करने की घोषणा कर दी. इससे बौखलाए पाकिस्‍तान ने अपने एयरस्‍पेस को भारत के लिए बंद कर दिया. इसके बाद द्विपक्षाीय संबंध और भी तनावपूर्ण हो गए हैं. भारत में हर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्‍तान हर देश के पास जाकर अपनी बेगुनाही का सबूत देने लगता है, लेकिन इस बार उनकी दाल नहीं गली. पहलगाम नरसंहार के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर पाकिस्‍तान की इस चाल को पहले ही भांप गए और ऐसी काट निकाली कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पूरा कुनबा मुंह ही ताकता रह गया. अब पाकिस्‍तान के मंत्री विभिन्‍न इंटरनेशनल मीडिया आउटलेट्स को इंटरव्‍यू देकर खुद को बेगुनाह बता चुका है. वहीं, अमेरिका से लेकर फ्रांस, ब्रिटेन जैसे देश भारत के समर्थन में खुलकर सामने आ चुके हैं. कम से कम 130 देशों ने इंडिया के स्‍टैंड का सपोर्ट किया है.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने अमेरिकी अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्‍यू में इस बात से इनकार किया कि इस सप्ताह की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में उनके देश का हाथ है. इसमें 26 निर्दोष और निहत्‍थे लोागों को मार दिया गया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्‍तर की जांच की मांग की और दावा किया कि पाकिस्तान ऐसी किसी भी जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है. ख्‍वाजा आसिफ की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को दोषी ठहराया है. सुरक्षा एजेंसियों ने इसे लश्कर-ए-तैयबा से जोड़ा है. ख्‍वाजा आसिफ ने इस दौरान भारत पर अनर्गल आरोप भी लगाए. उन्होंने भारत पर बिना किसी सबूत और बिना किसी जांच के पाकिस्तान को दंडित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

पाकिस्‍तान की पुरानी आदत
बता दें कि पाकिस्‍तान की यह पुरानी आदत है कि वह किसी भी आतंकवादी हमले में अपना हाथ नहीं मानता है. इसके अलावा सीधे दुनिया से अपील करने लगता है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्‍तान के ध्‍यान भटकाने के इस नापाक प्रयास को पहले ही भांप लिया था. ऐसे में उन्‍होंने पहले ही दुनियाभर के डिप्‍लोमेट्स और दूतों से संपर्क साधकर उन्‍हें पहलगाम में हिन्‍दुओं के नरसंहार में पाकिस्‍तान का हाथ होने का सबूत दे दिया. एस. जयशंकर ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री के साथ ही दर्जनों देशों के प्रतिनिधियों से बात कर हमले से जुड़े सबूत उनके सामने पेश कर दिए. ऐसे में अमेरिका की ट्रंप सरकार से लेकर फ्रांस, ब्रिटेन और इटली जैसे देश भारत के समर्थन में खुलकर सामने आ गए. 130 से ज्‍यादा देशों ने पहलगाम में हिन्‍दुओं के नरसंहार पर भारत के पक्ष में संदेश जारी किए.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 26, 2025, 14:30 IST

homenation

पाकिस्तान ने चली भारत को भटकाने की चाल, जयशंकर ने पहले ही पलट दिया पूरा खेल

Read Full Article at Source