पाकिस्तान से युद्ध की आशंका के बीच नेपाल से इंडिया में एंट्री के लिए यह जरूरी

13 hours ago

Last Updated:May 02, 2025, 16:29 IST

कश्मीर के पहलगाम में 26 हिंदुओं की हत्या के बाद नेपाल से घुसपैठ रोकने के लिए रक्सौल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. एसएसबी पहचान पत्र जांच कर रही है और चौकसी बढ़ा दी गई है. सभी वाहनों और पैदल यात्रियों की जांच...और पढ़ें

पाकिस्तान से युद्ध की आशंका के बीच नेपाल से इंडिया में एंट्री के लिए यह जरूरी

भारत-नेपाल सीमा पर सख्त चौकसी, पहचान पत्र अनिवार्य.

हाइलाइट्स

पाकिस्तान से टेंशन के बीच भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी की गई.भारत-नेपाल के बीच रक्सौल बॉर्डर पर पहचान पत्र अनिवार्य किया गया.सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी ने चौकसी बढ़ाई, सभी की जांच हो रही.

मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. पहलगाम में 26 हिंदुओं को कत्लेआम करने के बाद पाकिस्तान से युद्ध की आशंका है. इस बीच नेपाल के रास्ते भारत मे घुसपैठ रोकने के लिए भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब नेपाल से आने वाले लोगों को पहचान दिखाने के बाद ही भारत नेपाल सीमा के रक्सौल में इंट्री मिलेगी. दरअसल, भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है. रक्सौल बॉर्डर के काठमांडू राजमार्ग से लेकर पिलर संख्या 393 तक सभी जगह एसएसबी की कड़ी चौकसी है. नेपाल से आने वाले सभी रास्तों पर भारत मे प्रवेश करने वाले लोगों की पहचान पत्रों की जांच की जा रही है.

काठमांडू मुख्य सड़क मार्ग से लेकर ग्रामीण सड़क, नदी, खेत सभी जगहों पर एसएसबी चौकसी बढ़ाई गई है. चारपहिया वाहन, बाइक वाले , पैदल यात्री सभी की पहचान पत्र की जांच की जा रही है. बॉर्डर पर डॉग सक्योर्ड टीम के साथ साथ स्कैनर बैगेज की तैनाती की गई है, ताकि कोई भी घुसपैठ न हो सके और हथियार तस्करी भी न हो पाए. इसके साथ ही विस्फोटक समानों को भारत मे प्रवेश पर रोका जा सके. दिन और रात में पेट्रोलिंग की जा रही है. नेपाल से जितने भी वाहन भारत प्रवेश कर रहे हैं उनको रजिस्टर में एसएसबी इंट्री कर रही है. वहीं, संदिग्धों पर नजर रखने के लिए एसएसबी के सिविल विंग भी सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार नजर बना हुए है.

रोटी-बेटी के संबंध के कारण भारत-नेपाल के बीच विशेष छूट
बता दें कि भारत-नेपाल के बीच बेटी रोटी के सबंध एवं खुला बॉर्डर होने के नाते दोनों देश के नागरिकों को आनेजाने के लिए पहले से विशेष छूट है. लेकिन, पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद नेपाल से रक्सौल बॉर्डर के रास्ते घुसपैठ का खतरा ज्यादा बढ़ गया है. लिहाजा भारतीय सुरक्षा एजंसियों ने सुरक्षा एवं चौकसी बढ़ा दी है. पहचान पत्र जांच में नेपाल एवं भारत दोनों देश के लोग दिल से एसएसबी का सहयोग कर रहे हैं.हाल ही में सीमा पर चौकसी के वजह से एक अमेरिकन नागरिक एवं एक साइबर फ्रॉड की घुसपैठ के दौरान रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तारी हुई थी.

Location :

Motihari,Purba Champaran,Bihar

homebihar

पाकिस्तान से युद्ध की आशंका के बीच नेपाल से इंडिया में एंट्री के लिए यह जरूरी

Read Full Article at Source