पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़, 1 नाबालिग सहित 7 गिरफ्तार

7 hours ago

Last Updated:October 31, 2025, 20:39 IST

Punjab Police: अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर शमशेर सिंह उर्फ सीमा समेत 7 आरोपियों को पकड़ा और 15 पिस्तौलें बरामद की हैं. जांच जारी है.

पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़, 1 नाबालिग सहित 7 गिरफ्तारपंजाब पुलिस ने 15 आधुनिक पिस्तौल बरामद की.

अमृतसर. अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस अभियान में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 7 आरोपियों पर कार्रवाई की, जिनमें शमशेर सिंह उर्फ सीमा, अमनदीप सिंह उर्फ बॉबी, बलविंदर सिंह उर्फ काका, गुरदेव सिंह, करणप्रीत सिंह, हरमन सिंह और एक नाबालिग शामिल हैं. सभी अमृतसर के निवासी हैं.

पुलिस ने इनसे 15 अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद की हैं, जिनमें 9 ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल और 6 .30 बोर की पिस्तौल शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सीमा पार से अवैध हथियारों की तस्करी कर पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई कर रहा था.

डीजीपी पंजाब पुलिस ने इस बात की जानकारी आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए दी है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान स्थित एक हैंडलर के संपर्क में थे. यह हैंडलर उन्हें आधुनिक हथियारों की आपूर्ति करवाता था, जिन्हें यह गिरोह आगे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बेचने और आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल के लिए पहुंचाता था.

इस मामले में पुलिस स्टेशन कैंट, अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस की जांच टीम अब इस नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को उजागर करने में जुटी हुई है. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह इंटेलिजेंस-आधारित ऑपरेशन थी, जिसमें पुलिस की टीमों ने सटीक योजना बनाकर छापेमारी की और गिरोह के सभी सक्रिय सदस्यों को पकड़ लिया.

पंजाब पुलिस ने कहा कि वह ऐसे क्रॉस-बॉर्डर हथियार तस्करी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस का लक्ष्य राज्य में अवैध हथियारों के प्रसार और संगठित अपराध पर पूरी तरह रोक लगाना है. डीजीपी पंजाब पुलिस ने कहा कि यह ऑपरेशन हमारे सुरक्षा तंत्र की सतर्कता और दक्षता का उदाहरण है. हमारी टीमें सीमा पार से हो रही हर अवैध गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. पंजाब पुलिस किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Amritsar,Punjab

First Published :

October 31, 2025, 20:35 IST

homenation

पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़, 1 नाबालिग सहित 7 गिरफ्तार

Read Full Article at Source