Last Updated:March 20, 2025, 12:04 IST
IIT JEE Success Story: अगर आपका इरादा अटल है, तो उसे कोई भी परिस्थितियां झुका नहीं सकती है. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जो हालातों से लड़कर जेईई क्रैक करके आईआईटी पहुंचने में सफल रहे हैं.

IIT JEE Success Story: हालातों से लड़कर पहुंचा IIT Delhi
JEE Success Story: कहते हैं कि हर किसी का समय एक जैसा नहीं रहता हैं, वह समय के साथ बदलता है. ऐसे ही समय के साथ एक लड़के के जीवन में बदलाव आया है. वह गरीबी की हर वो एक बाधा को पार करता गया, जो आगे बढ़ने में रोड़ा बनता गया. उन्होंने कभी भी हालातों के आगे घुटने नहीं टेके और अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगे रहे. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और अंतत: वह जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करके आईआईटी में दाखिला पाने में सफल रहे. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम अजय (Ajay) है.
अजय ने जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा में 3044 रैंक हासिल की हैं. वह बताते हैं कि जो बड़ा देखा था, लगता है वह पूरा हो गया है. उन्हें विश्वास था कि आईआईटी तो मिल जाएगा, लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि कंप्यूटर साइंस मिलेगा. वह मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के मंडवा गांव के रहने वाले हैं. वह अपने घर में सबसे बड़े हैं. उनकी एक बहन और एक छोटा भाई है. अजय की मां लोगों के घर में खाना बनाने का काम करती हैं और उनके पिता मिस्त्री यानी घरों में टाइल लगाने का काम करते हैं.
बचपन से थे पढ़ने में होशियार
अजय बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे. उनका कक्षा 6 तक 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स रहते थे. इसके बाद थोड़ा ड्रॉप होने लगा. कक्षा 10वीं, 12वीं में भी कोई खास मार्क्स थे नहीं, तब उन्होंने सोचा कि आईआईटी जेईई में कुछ अच्छा करके दिखाऊंगा. घर वालों को भी गांव वालों की तरफ से ताने मिलते थे. अजय को लगता था कि अब पढ़ाई से ही कुछ न कुछ मिलना है. सभी लोग बोलते थे कि जेईई में तुम्हारा कैसे हो जाएगा, लेकिन उन्हें खुद पर विश्वास था और वह जेईई पास करने में सफल रहे.
पिता के साथ करते थे मिस्त्री का काम
वह अपने पिता के साथ कभी-कभी मिस्त्री का काम करने के लिए चले जाते थे. तो वहां उन्हें पता चला कि इंजीनियरिंग तो केवल साइंस से मिल सकता था. फिजिक्सवाला के वीडियो इंटरव्यू में अजय ने बताया कि उनके पिता जहां काम करते थे, जब उनको बताया कि मेरे बेटे का चयन आईआईटी में हो गया है काउंसिंग के लिए जो मेरे पैसे हैं, वो दे दीजिए. लेकिन वह पैसे यह सोचकर नहीं दिए कि इसके बेटे का दाखिला आईआईटी में मिले ही नहीं. लेकिन फिर भी अजय के पिता ने किसी तरह पैसे का जुगाड़ किया और एडमिशन कराया.
आईआईटी दिल्ली से कर रहे हैं पढ़ाई
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में 3044 रैंक हासिल करने वाले अजय फिलहाल अभी आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी यह सफलता बताती है कि कितना ही बुरा वक्त क्यों न आ जाए, अगर आप अपने लक्ष्य पर टिके हैं, तो कोई भी आपका गिरा नहीं सकता है.
First Published :
March 20, 2025, 12:04 IST