Last Updated:May 08, 2025, 17:12 IST
Colonel Sophia Qureshi Family : भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की कहानी बताने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी की निजी जिंदगी भी कम दिलचस्प नहीं है. वह पीएचडी छोड़कर भारतीय सेना में आई थीं. सोफिया की बहन सायना क...और पढ़ें

भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने 1999 में शॉर्ट सर्विस कमीशन के जरिये 17 साल की उम्र में सेना ज्वॉइन की थी.
नई दिल्ली. भारत ने पहलगाम हमले के 14 दिन बाद मंगलवार देर रात पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डों पर मिसाइल से सबसे बड़ी स्ट्राइक करके उन्हें ध्वस्त कर दिया. भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के क्वार्टर को तबाह कर दिया. भारत के पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कहानी बताने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी की निजी जिंदगी भी कम दिलचस्प नहीं है. वह पीएचडी छोड़कर भारतीय सेना में आई थीं. 1981 में गुजरात के वडोदरा में जन्मीं सोफिया के दादा आर्मी में रहे हैं. उन्होंने महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने बतौर लेक्चर की नौकरी शुरू की. भारत सरकार ने जब उच्च पदों पर भारतीय महिलाओं के लिए भर्ती निकाली तो सोफिया पीएचडी छोड़कर भारतीय सेना में आ गईं.
सोफिया ने 1999 में शॉर्ट सर्विस कमीशन के जरिये 17 साल की उम्र में सेना ज्वॉइन की थी. उन्हें चेन्नई ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में कमीशन मिला था. 2001-2002 में ऑपरेशन पराक्रम के समय वह पंजाब सीमा पर तैनात रहीं. 2006 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में शामिल रहीं. सिग्नल रेजिमेंट में आतंकवाद विरोधी मिशन में वह शामिल रह चुकी हैं. 2016 में उन्होंने मल्टीनेशनल सैन्य अभ्यास को लीड किया था. ऐसा करने वाली वह पहली महिला थीं.
सोफिया के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हमें अपनी बेटी पर गर्व है. उसने देश के लिए बड़ा काम किया है. पाकिस्तान को नष्ट कर देना चाहिए. मेरे दादा, पिता और मैं सभी सेना में थे. अब मेरी बेटी भी सेना में है.’
सोफिया कुरैशी के पति ताजुद्दीन कुरैशी मेकनाइज्ड इंफ्रेंट्री में आर्मी अफसर हैं. कर्नल सूफिया कुरैशी की शादी 2015 में कर्नाटक के बेलगाम जिले के गोकक तालुक के कोन्नूर गांव में हुई. सोफिया की बहन सायना कुरैशी 2017 में मिस इंडिया अर्थ रह चुकी हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है.
सोफिया हरियाणा के हिसार मिलिट्री स्टेशन में तैनात रह चुकी हैं. उन्होंने छह साल पहले सिरसा राजकीय नेशनल कॉलेज में प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित सेमीनार में 20 मिनट का मोटिवेशनल लेक्चर दिया था. कर्नल सोफिया ने कहा था कि परिवार के एक सदस्य को सेना के लिए जरूर तैयार करें.
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...
और पढ़ें