पीएम मोदी की NDA सांसदों संग आज बैठक, उपराष्ट्रपति चुनाव पर BJP का बड़ा कदम

7 hours ago

Live now

Last Updated:August 05, 2025, 08:17 IST

Today Live Updates: संसद का मानसून सत्र हंगामे की लगातार भेंट चढ़ता दिख रहा है. आज NDA संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे. उधर बीजेपी ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां तेज कर दी ...और पढ़ें

पीएम मोदी की NDA सांसदों संग आज बैठक, उपराष्ट्रपति चुनाव पर BJP का बड़ा कदम

संसद का मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है.

संसद का मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है. 21 जुलाई से शुरू हुआ यह सत्र 21 अगस्त तक चलेगा, लेकिन विपक्ष के विरोध और गतिरोध के कारण सदन का कामकाज पटरी से उतर गया है. वहीं संसद में जारी इस गतिरोध के बीच आज NDA संसदीय दल की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.

इसके साथ ही उपराष्ट्रपति चुनाव के बीजेपी ने तैयारियां कर दी हैं. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और विनोद तावड़े को एनडीए सहयोगियों के साथ तालमेल बैठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उधर जम्मू-कश्मीर में ताजा हलचल पर भी सबकी नजर हैं. वहां कुलगाम जिले में आतंकियों के खात्मे के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन अखल आज पांचवें दिन भी जारी है.

आज NDA की अहम बैठक, पीएम मोदी होंगे शामिल, मानसून सत्र पर होगी चर्चा

संसद में जारी गतिरोध के बीच एनडीए (NDA) संसदीय दल की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सुबह 9:30 बजे जीएमसी बालयोगी सभागार में बुलाई गई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे और संसदीय दल को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में मानसून सत्र की आगे की रणनीति और विपक्ष से निपटने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 05, 2025, 08:06 IST

homenation

पीएम मोदी की NDA सांसदों संग आज बैठक, उपराष्ट्रपति चुनाव पर BJP का बड़ा कदम

Read Full Article at Source