Last Updated:May 28, 2025, 16:59 IST
रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने पीएम मोदी की वैश्विक साख की तारीफ की और भारत-रूस रक्षा सहयोग पर जोर दिया. उन्होंने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद पर भी चर्चा की.

रूस के राजदूत ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.
हाइलाइट्स
रूस ने पीएम मोदी की वैश्विक साख की तारीफ की.भारत-रूस के बीच S-400 पर चर्चा जारी.S-400 सिस्टम भारतीय वायुसेना के लिए गेमचेंजर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय छवि और भारत की रक्षा रणनीति को लेकर रूस की ओर से अहम बयान आया है. भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव (Denis Alipov) ने पीएम मोदी की वैश्विक साख को लेकर बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा है कि दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप क्वालिटी पर शक होगा.
डेनिस अलीपोव ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कोई ऐसा है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख पर संदेह हो. उनका मजबूत नेतृत्व भारत को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है. वह सिर्फ भारत के नहीं, बल्कि विश्व मंच पर भी एक प्रभावशाली नेता हैं.” उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत अपनी विदेश नीति और वैश्विक प्रभाव को नए मुकाम तक पहुंचाने की कोशिशों में जुटा है.
एयर डिफेंस सिस्टम पर क्या कहा
रूसी राजदूत की यह टिप्पणी भारत और रूस के बीच मजबूत होते रक्षा सहयोग के बीच आई है. खासकर भारत द्वारा रूस से खरीदे गए S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. डेनिस अलीपोव ने कहा, “भारत द्वारा अतिरिक्त S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उन पर हमारी बातचीत चल रही है. यह एक सतत प्रक्रिया है और इस पर किसी भी निष्कर्ष के बारे में अभी बात करना जल्दबाजी होगी.”
इंडियन एयरफोर्स के लिए गेमचेंजर
बता दें कि भारत ने रूस से पहले ही S-400 सिस्टम की एक बड़ी खेप खरीद रखी है, जिसे भारतीय वायुसेना के लिए गेमचेंजर माना जाता है. यह सिस्टम दुश्मन के मिसाइल और लड़ाकू विमानों को 400 किलोमीटर दूर से ही पहचान कर तबाह करने में सक्षम है. भारत की सामरिक शक्ति को मजबूत करने में S-400 की बड़ी भूमिका है. राजदूत के इस बयान से यह भी स्पष्ट होता है कि भारत-रूस रक्षा साझेदारी केवल ऐतिहासिक नहीं बल्कि रणनीतिक रूप से भी लगातार प्रासंगिक बनी हुई है.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi