Last Updated:July 31, 2025, 13:56 IST
PM Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाब देने का तरीका अन्य नेताओं से काफी अलग है. वे अक्सर अपने काम से ही अपने समर्थकों और विरोधियों को जवाब देते हैं. एक बार फिर से ऐसा हुआ है.

अमेरिका में जब राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा था तो प्रचार अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि भारत अमेरिका से ‘सब कुछ लेता है, लेकिन कुछ नहीं देता’ है. अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत उन देशों के खिलाफ टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जो अमेरिकी प्रोडक्ट पर ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी लगाते हैं. ट्रंप ने भारत के खिलाफ भी 25 फीसदी तक टैरिफ लगाने की घोषणा की है. हालांकि, बाद में उन्होंने खुद कहा कि इस मसले पर बातचीत होगी. मतलब ट्रंप ने इसपर बातचीत को जारी रखने की बात कही है. भारत की ओर से अमेरिका के इस कदम पर बयान जारी किया गया. भारत में विपक्षी दलों की ओर से अतिरिक्त टैरिफ को लेकर सरकार से जवाब भी मांगा गया. इन सबके बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप रहे. ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर भी ट्रंप की ओर से कई बार एक ही तरह के बयान दिए गए. उन्होंने हर बार दावा किया कि उनके हस्तक्षेप के बाद ही भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हुआ. पीएम मोदी ने तब भी इसका खामोशी से जवाब दिया था.
प्रधानमंत्री मोदी अक्सर सार्वजनिक मंचों से अपने विचार स्पष्ट तौर पर रखते हैं, लेकिन जब अंतरराष्ट्रीय राजनीति की बात होती है, तो वे संयम का सहारा लेते हैं. पीएम मोदी का यह रुख बताता है कि वे ट्रंप की टिप्पणी को गंभीरता से लेने के बजाय ‘बड़ा देश, बड़ी सोच’ की नीति पर चल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने शब्दों से ज्यादा अपने काम से जवाब देने के लिए जाने जाते हैं. हाल के घटनाक्रमों में यह बात एक बार फिर सामने आई है, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर व्यापारिक टैरिफ को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा, लेकिन पीएम मोदी ने इसका कोई सार्वजनिक बयान देकर जवाब नहीं दिया. अब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया. पीएम मोदी ने अमेरिका के इस कदम का भी खामोशी के जरिये ही जवाब दिया. वहीं, ट्रंप लगातार अपने रुख बदलते रहे. उसी स्वभाव का परिचय देते हुए इस बार भी ट्रंप अपने ऐलान से पलट गए और कहा कि वे इस मुद्दे पर भारत के साथ बातचीत करेंगे.
चुप रहकर ‘फ्रंट फुट’ पर रहना
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में टैरिफ और इंपोर्ट टैक्स को लेकर लगातार भारत की आलोचना करते रहे हैं. ट्रंप ने कई मौकों पर कहा कि भारत अमेरिकी प्रोडक्ट पर अत्यधिक टैक्स लगाने वाला देश है. वे अक्सर हर्ले डेविडसन बाइक का उदाहरण देते हुए भारत पर हमला बोलते रहे हैं. दूसरी तरफ, पीएम मोदी की तरफ किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया गया, बल्कि उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ान के तरीकों के बारे में ही बात करते रहे. पीएम मोदी चुप रहकर अपने कूटनीतिक एजेंडे को मजबूत करने में लगे हैं. हाल ही में भारत की अमेरिका के साथ रक्षा, टेक्नोलॉजी, और व्यापार के क्षेत्र में हुई प्रगति इस बात का सबूत है कि मोदी सरकार ठोस काम पर ज़ोर दे रही है न कि बयानों की प्रतिक्रिया में फंस रही है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi