Last Updated:August 10, 2025, 14:09 IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की 19 किमी लंबी येलो लाइन का आज उद्घाटन किया, जो आरवी रोड से बोम्मासंद्रा तक 16 स्टेशनों को जोड़ेगी. इस प्रोजेक्ट से होसुर रोड, सिल्क बोर्ड और इलेक्ट्रॉनिक सिटी जैस...और पढ़ें

Bengaluru Yellow Line Metro Inauguration: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु मेट्रो रेल की बहुप्रतीक्षित ‘येलो लाइन’ का उद्घाटन किया. इससे बेंगलुरु के आईटी हब (IT Hub) को जोड़ने वाले कई भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात की भीड़ कम होने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री ने आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की और यात्रा के दौरान छात्रों से बातचीत की. अधिकारियों ने बताया कि लगभग 7,160 करोड़ रुपये की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो के सेकेंड फेज के प्रोजेक्ट के तहत आरवी रोड से बोम्मासंद्रा तक 19 किलोमीटर से अधिक लंबे मार्ग में 16 स्टेशन हैं.
भीड़भाड़ वाले इलाकों में कम होगी यातायात की भीड़!
बेंगलुरु मेट्रो के ‘येलो लाइन‘ के शुरू होने से बेंगलुरु में मेट्रो रेल का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा, जो क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को सेवा प्रदान करेगा. अधिकारियों के अनुसार, इस नयी सुविधा से होसुर रोड, सिल्क बोर्ड जंक्शन और इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी जंक्शन जैसे कई भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात की भीड़ कम होने की उम्मीद है.
फिलहाल येलो लाइन पर चलेंगी 3 ट्रेनें
उपमुख्यमंत्री और बेंगलुरु विकास मामलों के प्रभारी मंत्री डी. के. शिवकुमार ने हाल में कहा था कि ‘येलो लाइन’ के लिए ‘‘तीन ट्रेन’’ आ चुकी हैं और चौथी इसी महीने आएगी. उन्होंने कहा था कि अभी तीन ट्रेन 25 मिनट के अंतराल पर चलेंगी और बाद में यह सीमा घटाकर 10 मिनट कर दी जाएगी.
लोगों ने किया प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री का काफिला जब केएसआर (क्रांतिवीर संगोल्लि रायाण्ण) बेंगलुरु (सिटी) रेलवे स्टेशन से रागीगुड्डा स्टेशन की ओर बढ़ रहा था तब बारिश के बावजूद सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों ने प्रधानमंत्री का “मोदी, मोदी“ के नारे लगाकर स्वागत किया और उन पर पुष्पवर्षा की. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी कार के अंदर से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।
मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी रहे मौजूद
इस दौरान कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
August 10, 2025, 14:09 IST