Last Updated:July 26, 2025, 10:43 IST
PM Modi Approval Rating: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75% अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हैं. मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में मोदी सितंबर 2021 से शीर्ष पर हैं.

हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री मोदी 75% अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय नेतापीएम मोदी सितंबर 2021 से लगातार पहले स्थान पर हैं.उनकी लोकप्रियता भारत की वैश्विक भूमिका को मजबूत करती है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं. बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से जारी ताजा लिस्ट में पीएम मोदी 75 फीसदी लोगों की अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे टॉप में बरकरार हैं. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक पोस्ट शेयर करते यह जानकारी दी और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को न केवल भारत में एक अरब से ज्यादा लोगों का प्यार है, बल्कि पूरी दुनिया में करोड़ों लोग उनका सम्मान करते हैं.
मालवीय ने लिखा, ‘एक अरब भारतीयों का प्यार और दुनिया भर में करोड़ों लोगों का सम्मान पाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मॉर्निंग कंसल्ट के ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर में टॉप किया है. वे दुनिया के सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाले और सबसे भरोसेमंद नेता हैं. सशक्त नेतृत्व, वैश्विक सम्मान. भारत सुरक्षित हाथों में है.’
75% अप्रूवल रेटिंग के साथ शीर्ष पर पीएम मोदी
यह सर्वे 4 से 10 जुलाई 2025 के बीच किया गया था. इसके अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी को 75 प्रतिशत समर्थन मिला है, जिससे वे दुनिया के अन्य प्रमुख नेताओं से काफी आगे हैं. उनके बाद दक्षिण कोरिया के ली जे-म्युंग को 59%, अर्जेंटीना के जेवियर मिलेई को 57%, और कनाडा के मार्क कार्नी को 56% रेटिंग मिली है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 44% रेटिंग मिली है और वे आठवें स्थान पर हैं. वहीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी महज 40% रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर हैं.
Loved by over a billion Indians and respected by millions across the globe, PM Narendra Modi tops the Morning Consult Global Leader Approval Tracker once again — the highest-rated and most trusted leader worldwide.
2021 से ही टॉप पर पीएम मोदी
मॉर्निंग कंसल्ट के ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर में प्रधानमंत्री मोदी सितंबर 2021 से लगातार पहले स्थान पर बने हुए हैं. उस समय उनकी रेटिंग 70% थी. 2022 की शुरुआत में यह बढ़कर 71% हो गई थी और उन्होंने 13 वैश्विक नेताओं की सूची में पहला स्थान पाया था.
2023 के दौरान उन्होंने यह बढ़त बरकरार रखी. अप्रैल, सितंबर और दिसंबर में उनकी अप्रूवल रेटिंग 76% तक पहुंच गई. फरवरी 2024 में यह बढ़कर 78% हो गई थी, जो अब तक की सबसे ऊंची रेटिंग रही है.
यह सर्वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ती लोकप्रियता और भरोसे को दर्शाता है. उनके नेतृत्व को लेकर देश और दुनिया में स्थायित्व, विकास, और सशक्त नीतियों का प्रतीक माना जा रहा है. पीएम मोदी की यह स्थायी लोकप्रियता भारत की वैश्विक भूमिका को मजबूत करने में भी अहम मानी जा रही है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi