Last Updated:April 26, 2025, 15:57 IST
Pahalgam Terrorist Attack

पाकिस्तानी सैनिकों को सीमा पर हरकत करते देखा गया है. (एपी)
पुंछ LOC पर पाक एरिया में पाकिस्तानी सेना की देखी गई बौखलाहट हाथों में हथियार भी हैं और डर भी, भारत सरकार के एक्शन का हैं पाकिस्तान आतंकियों को खौफ
LOC पर ये तस्वीर पाकिस्तान के कोटली इलाक़े की है। लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पास पठानी सूट में सिविल कपड़े पहनकर हथियार लेकर पाकिस्तानी आर्मी के जवान मुआयना कर रहे हैं। हथियार को शॉल के अंदर छुपा आगे पूरी रेकी कर रहे हैं। न्यूज़ 18 को इस बात की जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी आकाओं ने अपने आतंकियों और जवानों को पास के गाँव की तरफ़ मिक्स कर दिया है ताकि भारतीय सेना अगर अटैक करें तो भारत को स्थानीय लोगों पर हमले का जिम्मेदार ठहरा सके।
Location :
Srinagar,Jammu and Kashmir
First Published :
April 26, 2025, 15:57 IST